“उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति” के चुनाव के लिए मतदान शुरू

किसके सिर सजेगा अध्यक्षी का ताज, आधी रात के बाद पता चलेगा: 83 प्रत्याशियों में 23 को चुनेंगे 860 मतदाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूं तो पत्रकारों के अनेक संगठन हैं, परन्तु मुख्य संगठन जो सरकार की नजर पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है, वह है “उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति” जिसके बहुप्रतीक्षित चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से विधानसभा के प्रेस रूम में शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में प्रत्याशी व उनके समर्थक विधानसभा के गेट नंबर 7 के बाहर प्रचार में लगे हुए हैं। मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के 860 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने नए अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को चुनेंगे। वैसे तो करीब 23 करोड़ की आबादी वाले यूपी में तहसील, ब्लाक, वार्ड, शहर एवं जिला स्तर पर करीब 70 हजार पत्रकार हैं। लेकिन इस चुनाव में वही पत्रकार वोट डाल रहें हैं, जो राज्य स्तरीय सरकारी मान्यता प्राप्त हैं। 23 पदों के लिए इस बार कुल 83 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के 860 मतदाताओं में सर्वाधिक संख्या प्रिंट मीडिया के है, जिनकी संख्या है 485 है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से 165, न्यूज एजेंसी से 58 मतदाता हैं। जबकि मान्यता प्राप्त स्वतंत्रत पत्रकारों की संख्या 93 और मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों की संख्या 59 है। इनमें से करीब 20 मतदाता, जो मतदान वाले दिन लखनऊ में उपस्थित नहीं रहेंगे अपने मताधिकार का शुक्रवार तक एवं करीब 30 मतदाता शनिवार तक प्रयोग कर चुके थे। आज शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी, अंतिम परिणाम आने में रात का एक बज सकता है।