लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आए एक सर्वे के मुताबिक राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में योगी सरकार बड़े बहुमत के साथ सत्ता में लौटने में कामयाब रहेगी।
एबीपी-सी वोटर के इस सर्वे से यह बात भी सामने आई है कि प्रियंका गाँधी भी यूपी में कॉन्ग्रेस को संजीवनी देने में नाकाम रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा और मायावती की बसपा भी मुकाबले में नहीं दिख रही है।
इस सर्वे में भाजपा को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। सपा को 24 फीसदी और बसपा को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं। कॉन्ग्रेस को 6 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
सर्वे के मुताबिक बीजेपी के हिस्से 284-294, एसपी को 54-64, बीएसपी को 33-43 सीटें मिल सकती हैं। कॉन्ग्रेस के खाते में 1-7 सीटें आने का अनुमान है और अन्य को 10 से 16 सीटें मिल सकती हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक सर्वे के दौरान अलग-अलग विधानसभा सीटों पर 15 हजार 747 लोगों से बात की गई।
इसी सर्वे के मुताबिक यदि उत्तराखंड में अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए भी अगले साल चुनाव होंगे। सर्वे के अनुसार चुनाव होने पर बीजेपी को 24-30 और कॉन्ग्रेस को 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं। शेष सीटें बसपा, आप और अन्य को मिलने का अनुमान लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि इस राज्य में बीजेपी ने हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया है।
वहीं पश्चिम बंगाल को लेकर इस सर्वे में सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) को बढ़त दिखाई गई है। 294 सदस्यीय विधानसभा में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी को 154 से 162 मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं बीजेपी 98 से 106 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। सर्वे बताता है कि टीएमसी को बंगाल में 43 फीसदी वोट मिलेंगे। बीजेपी 37.5 फीसदी वोट पाएगी और लेफ्ट-कॉन्ग्रेस का गठबंधन को 12 फीसदी वोट मिलेंगे।
राज्य में आठ चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। पहले चरण की सीटों पर 27 मार्च को वोट पड़ेंगे। गुरुवार को पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोकसभा चुनावों में हाफ हुई टीएमसी, इन चुनावों में साफ हो जाएगी।