? "This has been a result of all the hardwork put in by the boys over a period of 6️⃣ years"
?️ Head Coach @RaviShastriOfc heaps praise on his boys after the 3-1 Test series win against ??????? #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/IpxQbFlkTK
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को कहा कि ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट में मैच का रुख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी-आक्रमण वाली पारी थी. पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए और इस पारी ने भारत की शनिवार को पारी और 25 रनों की जीत में अहम भूमिका अदा की जिससे टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की.
पंत की तारीफ करते हुए शास्त्री ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कड़ी मेहनत ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पंत ने पिछले तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है जिसके नतीजे सामने हैं. मैंने अभी तक किसी भारतीय द्वारा घरेलू सरजमीं पर, विशेषकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब गेंद टर्न कर रही होती है, जो पारियां देखी हैं, उसमें कल की उनकी पारी सर्वश्रेष्ठ जवाबी हमले वाली थी.रवि शास्त्री ने कहा कि हम उनके लिए सख्त रहे थे. कुछ भी आसानी से नहीं मिलता और उन्हें बताया गया कि उन्हें खेल का और ज्यादा सम्मान करना होग. उन्हें थोड़ा वजन कम करना पड़ेगा और अपनी विकेटकीपिंग में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
शास्त्री ने कहा कि हम जानते थे कि उनमें प्रतिभा है.वह सच्चे मैच विजेता हैं और उन्होंने कर दिखाया. रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में तालमेल बिठना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह दो चरण की पारी थी. उन्होंने रोहित साथ अपनी प्रकृति के खिलाफ (जो आसान नहीं है) जाकर साझेदारी बनाई और 50 रन बनाने के बाद ही ऐसा किय. उनकी कीपिंग शानदार रही.