बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल अपनी गंभीर टिप्पणी की वजह से मुंबई में तीन आपराधिक मामलों में अभियोजन का सामना कर रही हैं, मामले में कंगना ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, एक्ट्रेस ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में केस को मुंबई से हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर करने की अपील की है, उन्होने कहा कि अगर मुंबई में मामले की जांच चली, तो उनके लिये खतरा हो सकता है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर मुंबई में तीन आपराधिक केस चल रहे हैं, वकील अली काशिफ खान देशमुख ने एक्ट्रेस कंगना के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी, ऐसे में कंगना ने अपनी याचिका में दावा किया है कि शिवसेना द्वारा जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, इतना ही नहीं एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि मुंबई में उनकी जान को खतरा है।
अपनी याचिका में कंगना रनौत ने शिवसेना नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं, और सुप्रीम कोर्ट से अपनी और बहन के खिलाफ दाखिल आपराधिक मामलों को मुंबई से हिमाचल ट्रांसफर कराने की अपील की है, कंगना के साथ ही उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ये भी दावा किया है, कि उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके खिलाफ ये मामले दर्ज कराये गये हैं।
कंगना और उनकी छोटी बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, दोनों कई मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात कहती हैं, इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही कंगना ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था।