सोशल मीडिया पर आयशा की खुदकुशी से पहले की मुस्कुराहट वायरल हो रही है । मौत से पहले उसने अपने दर्द के हर घूंट को पीते हुए उस शख्स को भी माफ रि दिया जो इस सबका कारण था । अहमदाबाद की आयशा के वीडियो के अलावा उसकी अपने मा-पिता से की आखिरी कॉल भी वायरल हो गई है । आयशा की दिल चीरने वाली आवाज सुनकर आपका भी दिल छलनी हो गएगा । एक तरफ बेटी दुनिया से विदा होने की बात कह रही है तो वहीं दूसरे सिर पर मां-बाप उसे ऐसा ना करने की दुहाई देते सुनाई दे रहे हैं ।
आयशा ने अपने पिता को आखिरी कॉल की थी । पैरेंट्स ने समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आयशा नहीं मानीं। उसने उनसे रोते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका-अब नहीं जीना, बच गई तो ले जाना, अगर मर गई तो दफन कर देना। आयशा ने अपने पैरेंट्स से यह भी बताया था कि पति को उसकी कोई परवाह नहीं। आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया, ‘बेटी ने सुसाइड करने पहले मोबाइल पर कॉल किया था। उसने बताया कि साबरमती नदी के ब्रिज पर खड़ी है और मरने जा रही है। हमने उसे समझाने की बहुत कोशिश की। यहां तक कि कुरान की कसम भी दी, लेकिन आयशा बस रोती रही और कहा कि आरिफ मुझे लेने नहीं आ रहा।
लियाकत अली ने कहा कि बेटी ने उनसे कहा था कि – मैंने कुछ दिन पहले उसे फोन किया था। उससे यह भी कहा था कि तुम्हारे बिना मर जाऊंगी, तो उसने बोला कि मरना है तो मर जाओ और मरने का वीडियो भेज देना। इसी बात से आयशा टूट गई थी।’ आयशा और आरिफ की शादी 2018 में हुई थी ।
Ayesha Arif Khan conversation with parents before suicide.
Its not only one case, its our society where men grow up knowing their unfair privilege and women knowing that they are second class citizen.
But no one wants to discuss this. pic.twitter.com/FdFnyj1k3F— Amana Begam Ansari (@Amana_Ansari) February 28, 2021
आयशा का सुसाइड से पहले बनाया जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कह रही हैं कि मेरा नाम आयशा आरिफ खान है …और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं। इसमें किसी का दबाव नहीं है, अब बस क्या कहें? ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली। और डैड, कब तक लड़ोगे? केस विड्रॉल कर लीजिए।’ आपको बता दें निकाह के कुछ समय बाद ही आरिफ आयशा को मायके छोड़ गया था । बाद में रिश्तेदारों के समझाने पर साथ तो ले गया, लेकिन 2019 में फिर से पिता के पास छोड़ गया था । आरिफ और उसके घर वाले डेढ़ लाख रुपए की मांग रहे थे, पिता ने दिए भी लेकिन दहेज लोभियों का लालच बढ़ता चला गया । आज आयशा भी दहेज की बलि चढ़ी गई ।