न्यूजीलैंड केे एंडरसन और फिलिप्स की टीम में वापसी, पाकिस्तान से सीरीज 31 अक्टूबर से

क्राइस्टचर्च। ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पाकिस्तान के खिलाफ अगामी टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में न्यूजीलैंड-ए टीम का हिस्सा हैं. ये दोनों पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैच खेलेंगे. इसके बाद मुख्य टीम में शामिल होंगे.

मार्टिन गुप्टिल की जगह फिलिप्स को मौका
न्यूजीलैंड के लिए अब तक आठ टी20 मैच खेलने वाले फिलिप्स को मार्टिन गुप्टिल के चोटिल होने के कारण टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल होने का मौका मिला है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ खेले गई टी20 सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे.

3 साल में पहली बार 10 ओवर बॉलिंग की: कोरी 
ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने कहा, ‘पीठ की समस्याओं से उबरने के बाद गेंदबाजी में वापसी करने पर अच्छा लग रहा है. मैंने पिछले तीन सालों में पहली बार 10 ओवर का अपना पूरा स्पेल फेंका. मुझे अच्छा महसूस हो रहा है.’

एंडरसन और फिलिप्स अच्छी फॉर्म में 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चयनकर्ता गाविन लार्सेन ने कहा, ‘कोरी एंडरसन और फिलिप्स अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने  स्थानीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे दोनों निश्चित तौर पर टीम को मजबूती देंगे.’

न्यूजीलैंड टी20 टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), कोरी एंडरसन, मार्क चैपमैन, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिलने, कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, सेथ रांस, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर.

31 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज 
न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अगले हफ्ते यूएई पहुंचेगी. सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी. पहला टी20 मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.

         पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम
तारीख            मैच                   स्थान 

31 अक्टूबर    पहला टी20        अबू धाबी
2 नवंबर       दूसरा टी20         दुबई
4 नवंबर       तीसरा टी20        दुबई
7 नवंबर       पहला वनडे        अबू धाबी
9 नवंबर       दूसरा वनडे        अबू धाबी
11 नवंबर       तीसरा वनडे        दुबई
16 नवंबर       पहला टेस्ट         अबू धाबी
24 नवंबर       दूसरा टेस्ट          दुबई
3 दिसंबर      तीसरा टेस्ट         अबू धाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *