नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरलों (DGMO) ने हॉटलाइन के जरिए एक दूसरे से बातचीत की. दोनों पक्षों में सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर सहमति बनी है. बातचीत से सारे विवाद सुलझाने को लेकर बात हुई.
दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा (Line of Control) और अन्य सभी क्षेत्रो में स्वतंत्र स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण की समीक्षा की. दोनों DGMO सीमाओं के साथ पारस्परिक रूप से स्थायी शांति कायम करने को लेकर सहमत हुए हैं. इस तरह LAC के बाद LoC पर शांति की पहल हो रही है.
दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा को लेकर किए गए सभी समझौतों, संघर्ष विराम आदि का कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई. ये सहमति 24/25 फरवरी 2021 की आधी रात से सभी क्षेत्रों में प्रभावी होगी.