हुगली। असम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली पहुँचे। यहाँ पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगल ने परिवर्तन का मन बना लिया है। यहाँ का जन उत्साह बड़ा संदेश दे रहा है। विकसित देशों ने सही समय पर इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया, अब बंगाल में भी इस तरह की तैयारी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है।
This enthusiasm and energy by all of you is sending a message from Kolkata to Delhi. Now West Bengal has made up its mind for ‘poriborton’ (change): Prime Minister Narendra Modi in Hooghly, West Bengal pic.twitter.com/usXxereJbZ
— ANI (@ANI) February 22, 2021
पीएम ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया। यहाँ के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहाँ की धरोहर को बेहाल होने दिया गया। वंदे मातरम भवन जहाँ बंकिमचंद जी 5 साल रहे, उसका हाल बेहाल है।
I am told that Vande Mataram Bhawan, where Bankim Chandra Ji lived for 5 years, is in very bad condition. This is the same Bhawan where he brainstormed to write Vande Mataram, the poem which gave a new lease of life to the freedom struggle: PM Narendra Modi in Hooghly pic.twitter.com/TaoLLHrA5v
— ANI (@ANI) February 22, 2021
इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया हूँ- पीएम मोदी
हुगली की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज इस वीर धरा से पश्चिम बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है। पिछली बार आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था। आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरू होने जा रहे हैं।”
This year ‘rail & metro’ connectivity is Centre’s priority. Such work should’ve been done decades back & now, we should not delay- from broadening of rail lines to electrification work, money being invested in infrastructure projects: PM Narendra Modi in Hooghly, West Bengal pic.twitter.com/C0hUB9cueG
— ANI (@ANI) February 22, 2021
पीएम मोदी ने किया महापुरुषों का जिक्र
पीएम मोदी ने इस दौरान महर्षि अरविंदो घोष, विपिन बिहारी, रामकृष्ण परमहंस जैसे आदर्श पुरुषों का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें और देर नहीं करनी है। हमें एक पल भी रुकना नहीं है। हमें एक पल भी गँवाना नहीं है। इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व जोर दिया जा रहा है, अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है।
#WATCH | This kind of politics stops people of Bengal from performing Durga puja & visarjan. People of Bengal will never forgive those who insult their culture for vote bank politics: PM Narendra Modi in Hooghly, West Bengal pic.twitter.com/JDIHlX43zc
— ANI (@ANI) February 22, 2021
पीएम मोदी ने किया दुर्गा पूजा का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि यहाँ पर तुष्टिकरण को बल दिया जा रहा है। पीएम ने इस दौरान दुर्गापूजा और विसर्जन का भी जिक्र किया। ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीतिक बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा से रोकती है।
उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे। बंगाल में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो हर बंगालवासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा। कोई उसे डरा नहीं पाएगा।
Centre transfers money directly into bank accounts of farmers & poor. But monetary benefits of schemes of Bengal Govt does not reach the poor without the consent of all the ‘tolabaaz’ of TMC. This is why TMC leaders are becoming richer & normal families are becoming poorer: PM pic.twitter.com/ziPjZ3xB8I
— ANI (@ANI) February 22, 2021
उन्होंने कहा कि माँ माटी मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। टोलेबाजों ने प्रदेश का विकास रोक रखा है। पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शान-ओ-शौकत बढ़ती जा रही है और लोग गरीब होते जा रहे हैं। बंगाल के लाखों गरीब किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से वंचित हैं।
Out of 1-1.75 crore houses (in WB), only 9 lakh have water pipeline. The way state govt works, no wonder how many more years it’ll take to deliver water to the poor. This shows that TMC doing injustice to ‘Bengal Ki Beti’. Can they be forgiven?: PM in Hooghly, West Bengal pic.twitter.com/r5ksWCcVvR
— ANI (@ANI) February 22, 2021
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को कैसे रोका जाए, इसका एक और उदाहरण है। जन जीवन मिशन चल रहा है। गाँवों तक हर व्यक्ति को नल से जल पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि माताओं व बहनों को पानी के लिए दूर न जाना पड़े, प्रदूषित पानी बच्चों को नहीं पीना पड़े।
देश में अभियान चलने के बावजूद, पश्चिम बंगाल में इसे नहीं होने दिया जा रहा है। तीन करोड़ से अधिक लोगों को देश भर में नल से जल पहुँचा है। केंद्र सरकार ने पूरा जोर लगाया, लेकिन अब तक पौन दो करोड़ घरों में से महज नौ लाख घरों में ही पश्चिम बंगाल में नल से जल पहुँच सका है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने असम के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है। आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गाँव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुँचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत माँ की नई भाग्य रेखाएँ हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बनते भारत के लिए लगातार अपने सामर्थ्य, अपनी क्षमताओं में भी वृद्धि करना आवश्यक है। बीते वर्षों में हमने भारत में ही, रिफाइनिंग और इमरजेंसी के लिए ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी को काफी ज्यादा बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि इन सारे प्रोजेक्ट्स से असम और नॉर्थ ईस्ट में लोगों का जीवन आसान होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जब किसी व्यक्ति को उसकी मूलभूत सुविधाएँ मिलती हैं, तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। बढ़ता हुआ ये आत्मविश्वास क्षेत्र का भी और देश का भी विकास करता है।