नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को लाल किले के साथ ही मुकरबा चौक, आईटीओ और नागलोई चौक पर भी जमकर हंगामा किया। महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली सोनम महाजन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमारे गुरु महिलाओं के रक्षक थे। ये कट्टरपंथी एक अकेली महिला पर हमला कर रहे हैं। इसलिए खालिस्तानी सिख नहीं है।
Our Gurus were protectors of women, these bigots are attacking a lone woman.
This is why, Khalistanis are not Sikhs.
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) January 26, 2021
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मुकरबा चौक पर महिला एसीपी बिस्मा काजी से मारपीट की। एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने भीड़ से एसीपी को बचाया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर भी आज सुबह बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के प्रयास में दो पुलिस अधिकारी – एडिशनल डीसीपी ईस्ट मंजीत और एक प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी को चोटें आई हैं।