कम्युनिस्ट पार्टी में दो फाड़! अपनी ही पार्टी से बाहर किए गए नेपाल के PM ओली

नई दिल्ली। नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी में दो फाड़ हो चुका है. नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी से हटा दिया गया है. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अलग हो चुके गुट के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने इसकी पुष्टि की है कि केपी शर्मा ओली की पार्टी सदस्यता समाप्त कर दी गई है. कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक इस बाबत फैसला लिया गया है.

कुछ समय पहले ही नेपाल की सत्तारुढ़ पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (प्रचंड समूह) ने केपी ओली को संसदीय दल के नेता पद से हटाकर पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड ‘ को नया संसदीय दल का नेता चुना था. ओली ने संसद भंग कर दिया था जिसका नेपाल भर में विरोध हुआ. इससे ओली की स्थिति कमजोर हो गई थी. हालांकि ओली ने सरकार को कमजोर करने की साजिश बताते हुए अपने फैसले को उचित ठहराया था.