गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत को तलब किया है। समन में उन्हें शुक्रवार (जनवरी 22, 2021) को जुहू पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। इस नए समन पर कंगना ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है।
क न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए कंगना ने कहा, “आज मुझे एक और समन जारी किया गया है। सारे लकड़बग्घे एक साथ आ जाएँ और मुझे जेल में डाल दें। मेरा उत्पीड़न करें और 500 केस मेरे ऊपर लादकर मुझे सलाखों के पीछे करें। मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूँगी।”
Today one more summon for me. Come all hyenas come together… Put me in jail… torture me and push me against the wall with 500 cases … come on. मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूँगी । https://t.co/PQf1TuiYYA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2020 में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने मुंबई पुलिस को गीतकार जावेद अख्तर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में जाँच के निर्देश दिए थे।
ये मामला जावेद अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अपने खिलाफ टिप्पणी करने पर कंगना रनौत के खिलाफ दायर किया था। कोर्ट ने पुलिस को 16 जनवरी 2021 तक अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक साक्षात्कार में कंगना रनौत ने बॉलीवुड माफिया पर बात करते हुए गीतकार जावेद अख्तर के ‘नास्तिक’ होने के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि जावेद अख्तर जैसे लोग, जो ‘नास्तिक’ होने का दिखावा करते हैं, वास्तव में, इंडस्ट्री के भीतर लोगों पर नज़र रखते हैं कि वे इस्लाम के समर्थक हैं या नहीं? कंगना ने कहा कि ये लोग इंडस्ट्री में इस्लाम समर्थकों या उनके हित में रहने वाले लोगों को ‘फ़िल्टर’ करते हैं और उन्हें बढ़ावा देते हैं।
‘रिपब्लिक टीवी’ को दिए एक और इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुला कर कहा था, “तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी क्योंकि वह तुम्हें जेल में बंद कर देंगे। उन्होंने (ऋतिक रोशन) तुम्हारे खिलाफ़ सारे सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। वह समझ चुके हैं कि केस पूरी तरह उनके हाथों में है। तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी क्योंकि तेरा मुँह काला हो जाएगा तो तू जाएगी कहाँ?”
जावेद अख्तर ने इन्हीं बयानों के मद्देनजर कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उनके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 409 और 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था। उन्होंने कहा था कि रनौत के साक्षात्कार को रिपब्लिक टीवी चैनल और YouTube पर लाखों लोगों ने देखा था।