INDvsWI: गुवाहाटी वनडे में टीम इंडिया की आसान जीत के पांच कारण

गुवाहाटी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. हाई स्कोरिंग मैच होने के बाद भी  विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतक लगाते हुए टीम इंडिया को 42.1 ओवर में ही जीत दिला दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 323 रन बनाए. जिसे रोहित शर्मा ने अंत तक नाबाद रहकर 152 बनाकर टीम को आसान जीत दिला दी.

मैच के शुरू में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना लेकिन बल्लेबाजी के लिये मुफीद इस पिच में लगातार विकेट गंवाने के बाद भी शिमरान हेटमेयर के शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 322 रन बना दिए और टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा. दूसरे ओवर में शिखर धवन के आउट होने के बाद लगा कि टीम इंडिया के लिए जीत मुश्किल हो जाएगी, लेकिन रोहित और विराट की पारियों ने भारत की जीत आसान कर दी. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है. इस जीत में टीम इंडिया की जीत के 5 कारण रहे.

1     विराट कोहली की कप्तानी पारी 
मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पारी खेली. दूसरे ओवर में ही शिखर धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट की नजर शुरू से ही रनरेट पर थ. एक छोर से तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए केवल 35 गेंदों में विराट ने पहले अपना अर्द्धशतक पूरा किया और उसके बाद भी रन बनाने की गति को कायम रखा. विराट ने 16वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 किया. विराट 140 रन बनाकर आउट हुए

2     रोहित शर्मा का संवेदनशील शतकीय पारी 
रोहित ने जब शिखर के साथ टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की तो उन्होंने हमेशा की ही तरह अपना समय लिया. धवन के आउट होने के बाद जब विारट ने तेजी से रन बनाने शुरू किए तो रोहित ने चुनिंदा शॉट्स खेलते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया और कोशिश विराट का साथ देने की पूरी कोशिश की. 11वें ओवर में जब विराट ने केवल 35 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की तब रोहित केवल 23 गेंदों पर 23 रन बना चुके थे. जबकि रोहित विराट से पहले क्रीज पर आए थे, लेकिन रोहित ने विराट के फॉर्म को देखते हुए उनको बल्लेबाजी के ज्यादा मौके दिए. बाद में जब विराट जम गए तो रोहित ने भी तेजी से रन बनाने शुरु किए और 84 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर डाला. रोहित ने 117 गेंदों पर 152 रन बनाए और वे मैन ऑफ द मैच चुने गए.

3      विराट रोहित की शानदार साझेदारी
दूसरे ओवर में ही केवल 10 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर जाने के बाद विराट और रोहित ने सेंसिबल खेल दिखाया. दोनों ने 246 रनों की शानदार साझेदारी की. दोनों ने एक एक करके तेजी से खेल दिखाया. विराट ने शुरु में तेजी दिखाई तो रोहित ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद छक्के लगाने शुरु किए और 84 गेंदों पर शतक लगाया. दोनों की साझेदारी विराट के 256 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद टूटी.

4     युजवेंद्र चहल की बढ़िया गेंदबाजी
टीम इंडिया की जीत में एक कारण चहल की गेंदबाजी भी रही. हालाकि दोनों ही पारियों में गेंदबाजी का बुरा हाल रहा. लेकिन जहां मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (80) देने वाले गेंदबाज बने, वहीं चहल ने अपने 10 ओवर में केवल 41 रन दिए और तीन विकेट भी लिए. चहल मैच में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. चहल की बढ़िया गेंदबाजी का अंदाजा मैच के बाद सामने आया. जब टीम इंडिया ने 42.1 ओवर में ही 323 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

5     वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
टीम इंडिया की जीत में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी का भी योगदान रहा. विराट और रोहित पर कभी भी कोई दबाव नहीं दिखा और उन्हें कई लूज गेंदें भी फेंकी गई. अपना पहला मैच खेल रहे ओशाने थामस ने जरूर धवन का विकेट लिया लेकिन उसके बाद वे भी प्रभाव नहीं दिखा सके. उन्होंने अपन 9 ओवर में 83 रन देकर मैच के सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. यह हाल एश्ले नर्स का भी रहा जिन्होंने 7 ओवर में 63 रन दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *