Apple ने लॉन्च की iPhone 12 सीरीज, जानिए iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max के फीचर्स और कीमत

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने मंगलवार को iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया। ऐपल पार्क से वर्चुअल तरीके से हुए लॉन्च इवेंट में कंपनी ने होमपैड को भी लॉन्च किया। iPhone 12 सीरीज में कंपनी ने चार iPhones लॉन्च किए हैं। इनके नाम iPhone 12, Iphone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max हैं। ये सभी आईफोन्स 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। सभी iPhones में नई ए14 बायोनिक चिपसेट दी गई है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार ऐपल ने अपने लॉन्च इवेंट को लगभग एक महीने देर से आयोजित किया। आमूमन यह इवेंट सितंबर महीने में आयोजित किया जाता है, जिसमें कंपनी iPhones समेत नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाती है। नए iPhones को कंपनी ने पिछली बार की ही तरह कई रंगों में पेश किया है।

Apple iPhone 12, iPhone 12 Mini

ऐपल ने iPhone 12, iPhone 12 Mini को काले, सफेद, लाल और नीले रंग में पेश किया है। iPhone 12 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले की स्क्रीन दी गई है। यह आईफोन डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है। वहीं, iPhone 12 Mini को कंपनी ने 5.4 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह iPhone 12 डिवाइस में सबसे हल्का और सबसे छोटा आईफोन होगा। इसमें 5जी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन A14 बायोनिक चिपसेट, OLED स्क्रीन, लो लाइट में नए कैमरा फीचर और मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Apple iPhone 12 Mini and iPhone 12 prices

ऐपल iPhone 12 Mini और iPhone 12 की कीमतों की बात करें तो iPhone Mini को 699 डॉलर और iPhone 12 की शुरुआती कीमत को 799 डॉलर में लॉन्च किया गया है। यह कीमत दोनों आईफोन के बेस मॉडल की होगी। भारत में iPhone 12 और iPhone 12 Mini 64जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के वेरिएंट में आएगा। इसे ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर में पेश किया गया है। इनकी कीमत 79,000 और 69,000 रुपये होगी। इन आईफोन्स की बिक्री शुरू होने के बाद इन्हें apple.com या फिर ऐपल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

iphone 12  iphone 12 mini

Apple iPhone 12 Pro, 12 Pro Max

ऐपल ने iPhone 12 को स्टेनलेस स्टील बिल्ड क्वालिटी में उतारा है। इसमें नया पैसिफिक ब्लू जोड़ा गया है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन साइज दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे हैं जोकि वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर के साथ आएंगे। पहली बार, 10 बिट एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग iPhone 12 Pro में दी गई है। यह कंपनी का पहला फोन होगा, जो कि 4के 60fps डॉल्बी विजन के साथ फुटेज कैप्चर कर सकेगा।

Apple iPhone 12 Pro, 12 Pro Max prices

iPhone 12 Pro की कीमत 999 डॉलर रखी गई है, जबकि iPhone 12 Pro Max की शुरुआत 1,099 डॉलर से होगी। दोनों ही आईफोन अमेरिकी बाजार में 23 अक्टूबर से बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, भारत में iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी मॉडल में उपलब्ध होंगे। ये आईफोन सिल्वर, गोल्ड, ग्रेफाइट और पैसिफिक ब्लू कलर में आएंगे। इनकी शुरुआत 119,900 और 129,900 रुपये से होगी।