पौड़ी। पौड़ी में तैनात एक पुलिस दारोगा पर महिला अधिवक्ता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और पैंसों की ठगी का आरोप लगाया है. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक से की है. शिकायत पत्र में लिखा है कि दरोगा से उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. वह चार वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा है. लेकिन शादी से मुकर गया.
पुलिस पर लगाया आरोप
महिला ने मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उसने कहा सबूतों के बाद भी पुलिस ने दरोगा के पक्ष में रिपोर्ट दी है. इसकी शिकायत महिला आयोग से भी की गई है.
वहीं एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो बार इस मामले में जांच की चुकी है. शादी के संबंध में कोई वायदा किया जाना साबित नहीं हुआ है. इस संबंध में आवेदिका भी कोई सबूत पेश नहीं कर पाई. दोनों के बीच दोस्ती थी और बातचीत होती थी.