हाथरस केस: PFI नेता की बौखलाहट, कहा – ‘योगी सरकार की छवि पहले ही बर्बाद अब और क्या होगी’

हाथरस। हाथरस मामले में पीएफआई का रिएक्शन सामने आया है. पीएफआई  (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के महासचिव अनीस अहमद का कहना है कि यूपी सरकार अपनी बदनामी के डर से पीएफआई का नाम इस मामले में घसीट रही  है.

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप बेबुनियाद हैं. साथ ही कहा कि योगी की छवि पहले ही बर्बाद है उसे और कितना बर्बाद किया जा सकता है.

गिरफ्तार हुए थे PFI और CFI के चार लोग
इस मामले में यूपी पुलिस ने सोमवार देर रात मथुरा से PFI और CFI (कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया)  से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरनगर का अतीकुर्रहमान, बहराइच का मसूद अहमद, रामपुर का आलम और केरल के मल्लपुरम का सिद्दीक शामिल हैं. ये सभी फर्जी पत्रकार बन हाथरस में डेरा डाले हुए थे.