लखनऊ। जिस मामले में निर्भया कांड के बाद पूरे देश को हिला कर रख दिया उसको लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. सूबे के नेता जहां लगातार पीड़ित परिजनों से मुलाकात करके इंसाफ दिलाने का दावा कर रहे हैं वहीं जेएनएम मेडिकल कॉलेज (JNM Medical College) की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के साथ रेप या गैंगरेप नहीं हुआ था.
पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान
मेडिकल कॉलेज के एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे. उसकी गर्दन और पीठ पर जख्म के निशान मौजूद थें. लेकिन कई तरह की वैज्ञानिक टेस्टिंग के बाद कहीं से ये तथ्य सामने नहीं आया कि पीड़िता के साथ रेप या फिर गैंग रेप हुआ हो.
परिवार ने लगाए थे संगीन आरोप
हाथरस की पीड़िता की मौत से पहले उसके परिवार ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. वो अभी तक पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हैं. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर कुछ संदेहास्पद स्थितियां भी नजर आईं थीं.
वहीं इस गंभीर मामले को लेकर आज गांव में सर्वधर्म पंचायत हुई, जिसमें सभी पक्षों के नार्को टेस्ट कराने की मांग की गई ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके. आज परिवार से मिलने गए आरएलडी और समाजवादी पार्टी के समर्थकों के हुड़दंग के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.