शनि 28 सितंबर से वक्री से मार्गी होंगे होंगे, 11 मई 2020 से शनि मकर राशि में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं, शनि अब पूरे 142 दिन यानी 29 सितंबर को सुबह 10.45 बजे वक्री से मार्गी हो रहे हैं, कहा जा रहा है कि इससे शनि के प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएंगे, शनि के वक्री होने से मार्गी होने पर कई राशियों की चली आ रही मुसीबतें कम होगी, शनि के मार्गी होने का मतलब है कि जो शनि अभी तक वक्री थे, मतलब उल्टी चाल चल रहे ते, वो अब सीधी चाल चलेंगे, इससे पहले गुरु भी 13 सितंबर को मार्गी हो चुके हैं।
इन राशि के लिये अच्छा समय बीतेगा, शनि के साथ राहु-केतू भी 18 महीने के बाद राशि बदल चुके होंगे, आइये आपको बताते हैं शनि के मार्गी होने से विभिन्न राशियों पर क्या असर पड़ेगा, मिथुन, कन्या, कर्क, धनु तथा वृश्चिक राशि के लिये अच्छा समय रहेगा।
कर्क – स्वास्थ्य आपको इतने समय से परेशान कर रहा है, वो अच्छा होगा, आपको बिजनेस तथा नौकरी में भी लाभ मिल सकता है, करियर के लिये छात्र खूब मेहनत करें, आपको लाभ मिलेगा।
धनु- इस राशि के जातक शनि मार्गी होने से आपके घर में खुशी का माहौल रहेगा, आपके आय के साधन बढेंगे।
कन्या – इस राशि के लोगों को जीवन में सफलता मिलेगी, अभी तक जो आप हासिल कर सकते थे, वो आपको मिलेगा, इसलिये ये आपके लिये बहुत शुभ परिणाम लाया है।