डेब्यू मैच में सिर्फ 10 गेंदे फेंकने के बाद चोटिल हुए शार्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट चटकाकर मजबूत शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया को झटका लगा है. भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर पहले दिन लंच से पहले ही चोटिल होकर वापस पवेलियन में लौट गए हैं.

हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले सेशन में शार्दुल ने महज़ 10 गेंदे फेंकी और उसके बाद वो मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से परेशान नज़र आने लगे. इसके बाद फिज़ियो मैदान पर आए लेकिन शार्दुल बिल्कुल भी सहज़ नज़र नहीं आने की वजह से उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया.

किसी भी खिलाड़ी की लिए ये ड्रीम डेब्यू नहीं हो सकता कि एक टेस्ट में वो सिर्फ 10 गेंदे फेंके और फिर मैदान से बाहर चला जाए.

शार्दुल के बाहर होने से टीम इंडिया के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं कि अब भारतीय टीम के पास सिर्फ एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में उमेश यादव हैं. उमेश के अलावा भारत के पास सिर्फ तीन स्पिनर मौजूद हैं.

अब सिर्फ यही इंतज़ार किया जा सकता है कि शार्दुल की चोट ज्यादा गंभीर ना हो जिससे की वो जल्द से जल्द मैदान पर वापसी कर सकें. आपको बता दें कि इससे पहले एशिया कप के दौरान भी शार्दुल चोट की वजह से टूर्नामेंट के बीच में ही वतन लौट आए थे.

इस चोट के बाद बीसीसीआई ने इस खबर पर अपडेट जारी किया है. बीसीसीआई ने कहा है कि ‘शार्दुल को स्कैन के लिए भेजा गया है. वो आज मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. इस टेस्ट में वो खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला स्कैन्स को देखने के बाद टीम मैनेजमेंट के द्वारा लिया जाएगा.’

ANI

@ANI

Shardul Thakur has gone for scans. He will not take the field today. An update on his participation for the rest of the Test will be taken after looking at the scans and after being assessed by the team management: BCCI

दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 3 विकेट खोकर 86 रन बना लिए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *