मेलबर्न। कोविड-19 संक्रमण बढ़ते मामलों के कारण सौ सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया स्टेट न्यू साउथ वेल्स से लगने वाली अपनी सीमा को बंद कर रहा है। न्यू साउथ वेल्स यहां का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक प्रभावित विक्टोरिया स्टेट ने सोमवार को अपनी सीमा को बंद करने का ऐलान किया।
विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्यूज ने बताया कि सीमा को बंद करने का यह फैसला मंगलवार रात से लागू हो जाएगा। महामारी के शुरू होने के बाद से आ रहे मामलों में सबसे अधिक मामले पिछले 24 घंटों के दौरान विक्टोरिया में सामने आए हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार, अंतिम 24 घंटों के दौरान दो मौत व 127 नए संक्रमण के केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 22 हो गई है और देश में कुल मृतकों का आंकड़ा 106 पर पहुंच गया।