अमेठी। फाइटर विमान के पाट्र्स बनाने वाले एचएएल के सहायक महाप्रबंधक के आवास व कार्यालय में आइबी व इंटेलीजेंस की टीम ने छापेमारी की। घंटों जांच के बाद सात गाड़ियों से आई टीम एजीएम व दो अन्य को साथ ले गई है। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार एजीएम विभूति भूषण मालिक एसेंबलिंग एंड टेस्ट रशियन के कार्यालय में भुसियावां निवासी राजेंद्र दुबे चतुर्थ श्रेणी के पद पर काम करते हैं।
वहीं, बनवारी लाल गुप्ता आपरेटर टेक्निकल के रूप में तैनात है। शनिवार तड़के छापेमारी टीम राजेन्द्र के घर पहुंची। पूछताछ के बाद उन्हें लेकर एजीएम मलिक के आवास एचएएल कालोनी बी ब्लॉक के आवास नंबर 14 पर सुबह लगभग 6.30 पर पहुंची। घंटों बात करने के बाद उन्हें लेकर महाप्रबंधक अरुण कृष्णा के कार्यालय गए। वहां जानकारी लेने के बाद एजीएम के साथ ही राजेन्द्र व बनवारी को एक टीम लेकर चली गई। जबकि टीम के अन्य सदस्य दोपहर 12 बजे तक छानबीन करते रहे।
सूत्रों ने बताया कि एजीएम मलिक 40 साल तक एयर फोर्स में नौकरी के बाद यहां तैनात हुए है। एचएएल लड़ाकू विमानों के इलेक्ट्रॉनिक पाट्र्स बनाती है। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर तैनात रहा है। लेकिन, इस संबंध में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।