नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश में उपलब्ध क्षमता, प्रतिभा, मेधा और उद्यमिता के साथ भारत नई प्रगति की तरफ तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर चेंबर ऑफ इंडियन माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज को भेजे एक पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत में वैश्विक स्तर के उद्योगों का गठन किया जाएगा, एक मजबूत सप्लाई चेन का निर्माण किया जाएगा, बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे परिदृश्य में CIMSME जैसे संगठनों की भूमिका और अहम हो जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 6 साल में हमने अधिक पेशेवर और प्रोसेस के आधार पर काम करने वाला सिस्टम दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल के दौरान देश को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर नीतियों का निर्माण किया गया है। कोरोना संकट ने हमें सिखाया है कि इसे और अधिक गति कैसे दिया जा सकता है। अब 130 करोड़ लोगों ने इस आपदा का इस्तेमाल भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अवसर के तौर पर करने का संकल्प जताया है।
अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर CIMSME ने दैनिक जागरण के साथ मिलकर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में MSME मंत्री नितिन गडकरी ने अपने विचार रखे।