देश में कोरोना के रिकॉर्ड 16,922 मामले, 24 घंटे में 13 हजार लोग हुए ठीक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 17 हजार नए मामले सामने आए है, हालांकि इस दौरान बिमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 13 हजार से अधिक लोग पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 4.73 लाख कोरोना वायरस के मरीज हैं, जिनमें से 1.86 लाख एक्टिव केस हैं। वहीं, अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 418 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है। इसमें से 1,86,514 एक्टिव केस हैं, अब तक 2,71,697 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 14,894 लोगों की जान जा चुकी है।

आइसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक 75 लाख 60 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है और बीते 24 घंटे के दौरान 2,07,1871 नमूनों की जांच की गई है। आइसीएमआर ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। वर्तमान में प्रति दिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। जांच के लिए कुल 1,000 लैब में 730 सरकारी हैं और 270 निजी क्षेत्र की हैं।