लद्दाख में हाई अलर्ट पर एयरफोर्स, सीमा पर मंडरा रहे चॉपर और फाइटर जेट

नई दिल्ली। एलएसी पर चीन से तनातनी के बाद सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख में तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा लेह में वायुसेना ने गश्त तेज कर दी है। सीमा के पास मिलिट्री के चॉपर और फाइटर उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, हालात को लेकर शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई है। इस बैठक में 20 पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल बैठक में सभी दलों को पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ चल रहे तनाव की जानकारी दी जाएगी।

 

– लद्दाख में वायुसेना हाई अलर्ट पर हैं। सीमा पर मिलिट्री के चॉपर और फाइटर गश्त लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

1,926 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने साफ किया है कि चीन ने किसी भारतीय सैनिक को नहीं पकड़ा।

ANI

@ANI

China has not seized any Indian personnel, Chinese Foreign Ministry spokesperson Zhao Lijian told a daily press briefing on Friday in response to a question about the China-India border situation: China’s CGTN

Twitter पर छबि देखें
1,105 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– चीनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, गलवन घाटी में सही और गलत बिल्कुल साफ है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भारत झूठ बोल रहा है। दोनों देशों के बीच अभी बातचीत जारी है।

ANI

@ANI

Regarding the serious situation in Galwan Valley, right & wrong is very clear & the responsibility entirely lies with Indian side. India & China are in talks to ease the situation: Chinese Foreign Ministry Spokesperson Zhao Lijian on calls to boycott Chinese products in India

Twitter पर छबि देखें
609 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आज 20 पार्टियां हिस्सा लेंगी। इस वर्चुअल बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्री ने कल पीएम की ओर से सभी नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।

ANI

@ANI

All party meet called by Prime Minister Modi – 20 parties to attend the meet today, Home Minister, Defence Minister and BJP president JP Nadda to also be present in the virtual meet. Defence Minister Rajnath Singh personally called & invited all leaders on behalf of PM yesterday.

272 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– शाम 5 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं। हालांकि, सभी दलों ने केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है।

– एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि गलवन घाटी में भारत-चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की वार्ता के बाद चीनी सेना द्वारा चार अधिकारियों सहित दस भारतीय सैनिकों को वापल लौटा दिया है। 15-16 जून को दोनों देशों के बीच हिंस झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

– भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में जान गंवाने वाले सिपाही जय किशोर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ANI_HindiNews@AHindinews

वैशाली: भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में जान गंवाने वाले सिपाही जय किशोर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

एम्बेडेड वीडियो

592 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– भारत-चीन गतिरोध पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन शामिल होंगे।

– राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है और संसद में इसके 5 सांसद हैं, लेकिन हमें आज की सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है। हम राजनाथ सिंह जी से पूछना चाहते हैं कि राजद को क्यों आमंत्रित नहीं किया गया: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

ANI

@ANI

Rashtriya Janata Dal is the largest party in Bihar & it has 5 MPs in the Parliament but we have not been invited to today’s all-party meeting on . We want Rajnath Singh ji to clarify as to why RJD hasn’t been invited: Bihar Leader of Opposition Tejashwi Yadav

Twitter पर छबि देखें
706 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– भारत में अमेरिकी मिशन गलवन घाटी में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। उनकी बहादुरी और साहस को भुलाया नहीं जा सकेगा: भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर

– उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा के पास नीती गांव में चीन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक ग्रामीण का कहना है, ‘हमें गलवन घाटी में अपने सैनिकों की जान जाने के बारे में सुनकर पीड़ा हो रही है। हम किसी भी स्थिति में भारतीय सेना की सहायता करने के लिए तैयार हैं।’

ANI

@ANI

Uttarakhand: Locals protest against China at Niti village near India-Tibet border in Chamoli district. A villager says, “We are pained to hear about the loss of lives of our soldiers in Galwan Valley. We are ready to assist the Indian Army in any situation.”

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
607 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– राम मंदिर ट्रस्ट ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को देखते हुए अयोध्या में मंदिर का निर्माण शुरू करने की योजना को निलंबित कर दिया है।

– पीएम मोदी द्वारा भारत-चीन सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बीजेडी की तरफ से पिनाकी मिश्रा शामिल होंगे।

– गलवन घाटी की घटना के बाद भारतीय फौज ने यहां पर अपने सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं इस जगह से करीब दो-तीन किलोमीटर दूर सेना के दर्जनों ट्रक अपने जरूरी संसाधनों के साथ खड़े हैं।

– अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन के साथ संघर्ष में शहीद हुए भारत के 20 जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हम शहीद सैनिकों के परिवारों को हमेशा याद रखेंगे और इस दुःख की घड़ी में हम उनके साथ हैं।

ANI

@ANI

We extend our deepest condolences to the people of India for the lives lost as a result of the recent confrontation with China. We will remember the soldiers’ families, loved ones, and communities as they grieve: United States Secretary of State, Mike Pompeo (file pic)

Twitter पर छबि देखें
2,503 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– 15-16 जून को गलवन घाटी में हुई झड़प में जान गंवाने वाले सिपाही जय किशोर सिंह की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय किशोर अमर रहे’ के नारे लगाए।

ANI

@ANI

Bihar: People chant ‘Bharat Mata ki jai’ & ‘Jai Kishor amar rahe’ at Sepoy Jai Kishor Singh’s residence at his native place in Vaishali’s Chak Fateh village, as his mortal remains are being taken for last rites. He lost his life in action in on June 15-16.

एम्बेडेड वीडियो

524 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– भारत-चीन के बीच गलवन घाटी में हुई झड़प में जान गंवाने वाले सिपाही जय किशोर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे।

ANI

@ANI

Bihar: Family of Sepoy Jai Kishor Singh pay tribute to him and people gather at his residence, where his mortal remains have been brought. He lost his life in action in of Ladakh on June 15-16.

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
414 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी को अभी तक न्योता नहीं मिला है। आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है, ‘केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है, 4 सांसद हैं। लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नहीं चाहिए। कल की बैठक में प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतज़ार है?’

– गलवन घाटी में जान गंवाने वाले सैनिकों में से एक मध्य प्रदेश के नायक दीपक कुमार भी थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहीद दीपक को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि, एक सदस्य को नौकरी व कोई मकान या प्लॉट दिया जाएगा।

ANI

@ANI

Naik Deepak Kumar from Rewa, who lost his life in will always be remembered for his supreme sacrifice.Entire country stands with his family.We’ve announced ex gratia of Rs 1 cr,a house or plot&a govt job to one member of his family: Madhya Pradesh CM SS Chouhan

Twitter पर छबि देखें
318 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे। यह पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में दोनों देशों के बीच हुआ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है। इसके कारण दोनों देशों के बीच सीमा पर पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *