5 जून शुक्रवार को साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने वाले है, ज्योतिषी के मुताबिक ये उपछाया चंद्रग्रहण है, जिसमें सामान्य क्रियाकलापों पर ज्यादा पाबंदियां नहीं होती है, सामान्य ग्रहण की तरह इसमें सूतक काल भी नहीं होता है, इस ग्रहण काल का सबसे ज्यादा असर मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर पड़ेगा। ये ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगने जा रहा है, ग्रहण काल रात 11.16 बजे से 2.34 बजे तक रहेगा। आइये आपको बताते हैं कि किस राशि पर क्या असर पड़ेगा।
वृष- चंद्रग्रहण का असर आपके व्यापार पर पड़ सकता है, आर्थिक नुकसान के योग बन रहे है, सेहत का भी खास ध्यान रखने की जरुरत है, खान-पान को लेकर सतर्क रहें।
मिथुन- इस राशि के जातकों के लिये ग्रहण को शुभ माना जा रहा है, राशि के 6ठें घर में ग्रहण लगेगा, आप रोग मुक्त होंगे, तमाम तरह की परेशानियों से उबरेंगे।
कर्क- इस राशि के जातकों को प्रेम संबंधों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, परेशानियां बढ सकती है, संतान से जुड़ी समस्याएं होगी।
सिंह- इस राशि के चौथे घर में चंद्रग्रहण लगेगा, इसका असर घर के सदस्यों पर पड़ सकता है, खासकर मां के स्वास्थ्य की चिंता करने की जरुरत है।
तुला- इस राशि के दूसरे घर में ग्रहण लगेगा, इस दौरान धन की समस्या घेरेगी, कर्ज देने से बचें, पैसा वापस आने की संभावनाएं बेहद कम है।
वृश्चिक – 5 जून को होने वाला चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि में ही लगने जा रहा है, उपछाया ग्रहण होने की वजह से आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, मानसिक तनाव बढ सकता है, घर में झगड़े हो सकते हैं।
धनु- इस राशि के 12वें घर में ग्रहण लगने जा रहे हैं, जिससे राशि के जातकों के लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा, सोच-समझकर फैसला लें।
मकर – इस राशि के 11वें घर में ग्रहण लगने जा रहा है, मित्रों के हाथों आपको धोखाधड़ी, जालसाजी या षडयंत्र का शिकार होना पड़ सकता है।
कुंभ- इस राशि के 10वें घऱ में ग्रहण लगेगा, इस दौरान आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है, काम धंधे में दिक्कतें आ सकती है, शत्रु पक्ष हावी रहेगा।
मीन – इस राशि के 9वें घर में ग्रहण लगने जा रहा है, इस ग्रहण के कारण आपको भाग्य का बिल्कुल साथ नहीं मिलेगा, मेहनत या कोशिश करने से भी कामयाबी मिलना मुश्किल है।