दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 1000 से ज्यादा आए केस

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1024 नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 16 हजार 281 हो गई है.

बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 316 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं. यहां पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8470 है. पिछले 24 घंटे में 231 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 7495 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, दिल्ली पुलिस में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरिता विहार के एसीपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके संपर्क में कौन-कौन आया फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

delhi_052820093610.png

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 792 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. और 15 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 में मिली ढील के बाद से ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के लिए ये चिंता का विषय हो सकता है. अगर लॉकडाउन 4 की शुरुआत से अबतक देखें तो दिल्ली में करीब 6500 मामले सामने आए हैं.

• 18 May – 299

• 19 May – 500

• 20 May – 534

• 21 May – 571

• 22 May – 660

• 23 May – 591

• 24 May – 508

• 25 May – 635

• 26 May – 412

• 27 May – 792

• 28 May- 1024

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की बात नहीं है. दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं या फिर काफी कम लक्षण हैं.

देश में 1 लाख 60 हजार के करीब मरीज

देश में कोरोना के मामले 1 लाख 59 हजार के करीब पहुंच गए हैं. मई का महीना खत्म होना वाला है और जून में कोरोना के चरम पर होने की आशंका जताई गई है. रोजाना जिस तरह केस बढ़ रहे हैं, उससे यह आशंका को सच साबित होती दिख रही है. सबसे बड़ी चुनौती मुंबई और दिल्ली के लिए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *