नई दिल्ला। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि पिछले ढाई घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने सेकंड क्लास पैसेंजर ट्रेन के लिए बुकिंग करवाई है। इनमें से कई लोग वो हैं जो अपने घरों को वापस जाना चाहता हैं। रेल मंत्री ने बताया कि इनमें ऐसे भी कई लोग शामिल हैं जो काम के लिए शहरों में वापस लौटना चाहते हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है। बता दें कि 1 जून से पैसेंजर ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं।
इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर मौजूद दुकानों के मालिकों के लिए भी खुशखबरी ही है, जल्द ही स्टेशनों पर दुकानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि हमने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की भी अनुमति दे दी है हालांकि फिलहाल टेकअवे की ही अनुमति दी गई है। इसका मतलब यात्री यहां से सिर्फ सामान पैक करवा सकेंगे दुकान पर खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और ट्रेनों को शुरू करने की भी घोषणा की जाएगी।
18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है जिसमें सरकार ने जनता को कई तरह की रियायतें दी हैं। इसी के साथ ही रेलवे भी यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है।