के विक्रम राव
एक शीर्ष-स्तरीय शासकीय जांच, ढाई दशक पुरानी, अभी तक पूरी नहीं हुई| प्रकरण है कि सोनिया गाँधी क्या हैं ? प्रधान मंत्री पर सवासेर हैं अथवा राष्ट्रपति के समकक्ष हैं? मसला मोदी राज के पहले का है | भविष्य में फिर उठ सकता है, अगर सोनिया-कांग्रेस सत्ता पर लौट आई तो| यदि आज की पचहत्तर-वर्षीया सोनिया गाँधी चार साल बाद के चुनाव में प्रधान मंत्री बन गईं तब?
सम्मेलन खत्म होते जार्ज के कामरेडजन ने सोनिया की फोटो उतारकर टेबल पर डाल दी| अधिकारियों से शिकायत भी की गई| सवाल था : “संप्रग की अध्यक्ष किन अर्हताओं के कारण स्पीकर्स हॉल की दीवार पर प्रथम राष्ट्रपति के पास जगह पा गयीं (अथवा हथिया ली) ? पंद्रह सौ किलोमीटर दूर कोलकाता में अपने घर पर आराम फरमा रहे अस्सी साल के स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने फ़ोन पर कहा कि वे जांच करवाएंगे कि अम्बेडकर की फोटो कैसे हटी ? सोनिया गाँधी की फोटो किसने लगायी ? इस मार्क्सवादी कम्युनिस्ट सांसद के पिता निर्मलचन्द्र चटर्जी (जो हिन्दू महासभा के संस्थापक अध्यक्ष थे) का भी संविधान में योगदान रहा था|
इसी सन्दर्भ में उल्लेख हो जाए अटल जी द्वारा लोकसभा में बड़े प्रभावी तरीके से वर्णित घटना की| जब वे विदेश मंत्री बने थे तो साऊथ ब्लाक के कार्यालय में प्रथम विदेश मंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटा दी गई थी| सियासी फेरबदल का नतीजा था| अटल जी के पूछने के कुछ ही घंटों बाद मानो अपने आप नेहरू की फोटो लौट आई| अर्थात अपनी अनावश्यक उदारता की झोंक में अटल जी नजरंदाज कर गए कि नेहरू ने पटेल की, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की, आचार्य कृपलानी की, डॉ. लोहिया की, जयप्रकाश नारायण की तथा इतिहास में अपने अन्य प्रतिस्पर्धी साथियों की यादें मिटाने की निरंतर साजिश की थी|
तो सवाल नरेंद्र दामोदर दास मोदी से है| यह सोलह साल पुरानी जांच अपने तार्किक निष्कर्ष पर कभी तो पहुंचायी जाए? मुद्दा है कि सोनिया गाँधी शासकीय पटल पर क्या हैं ? विपक्षी पार्टी की साधारण सांसद हैं ? वयस्क बेटा-बेटी की माताश्री हैं ? अभियुक्त जामाता की श्वश्रू हैं ? या भावी सुपर प्रधानमंत्री ?
सभा के अंत में भली हरकत हुई| जब जार्ज और उनके साथियों से रहा नहीं गया| आखिरकार मौका मिलते ही उन्होंने सोनिया की तस्वीर को उतार कर ही दम लिया| जार्ज के आक्रोशित उद्गार थे : “मुझे लगता है कि इसे किसी गुलाम की औलाद ने लगाया है| कोई सभ्य आदमी ऐसा कतई नहीं करता| किस आधार पर लगा दी है? क्या देश क्या इन लोगों ने खरीदा है ? नेहरू खानदान ! लूटपाट वाला खानदान ?” इसपर रिपोर्टर ने पूछा– “सोनिया की फोटो को क्या हटवाना चाहिए?”
जार्ज – “बिल्कुल हटवाना चाहिए| काहे के लिए (लगाया गया है) ? कैसे ? कौन से आधार पर ? गोरी हैं इसलिए?”