नई दिल्ली। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) बढ़ाए जाने के बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव से पहले सब कुछ मुफ्त देने की बात करते थे और अब दोगुना टैक्स वसूल रहे हैं. इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने गंभीर पर पलटवार करते हुए कहा कि सबसे कम अक्ल वाले लोगों को भी यह पता है कि यह असामान्य स्थिति है और जिस से निपटने में सारा देश एक है. यह शंका का समय नहीं , निर्णय लेने का समय. प्रवीण कुमार ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी ने जिस तरीके से निर्णय लिए है वह काबिले तारीफ है. वैसे आपको कितनी बोतल चाहिए’.सबसे कम अक्ल वाले लोगों को भी यह पता है कि यह असामान्य स्थिति है
और जिस से निपटने में सारा देश एक है।
यह शंका का समय नहीं , निर्णय लेने का समय। @ArvindKejriwal जी ने जिस तरीके से निर्णय लिए है वह काबिले तारीफ हैवैसे आपको कितनी बोतल चाहिए। https://twitter.com/GautamGambhir/status/1257574516957552641 …
Gautam Gambhir✔@GautamGambhir
चुनाव से पहले – “सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है”
2 महीने बाद – “दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है”
“आप”का बेजोड़ अर्थशास्त्र!#Petrol #Diesel
105 people are talking about thisतेल कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.26 रुपये का होगा. पहले यह कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर थी. इसी तरह डीजल की नयी कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर होगी जो पहले 62.29 रुपये प्रति लीटर थी. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है जबकि डीजल पर वैट लगभग दोगुना बढ़कर 16.75 प्रतिशत 30 प्रतिशत हो गया है.