बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. सिनेमा जगत के लिए यह लगातार दूसरे दिन दूसरा बड़ा झटका रहा, हर किसी के लिए यह बुरे सपने की तरह है. बीते दिन बुधवार को ही बॉलीवुड के एक और शानदार एक्टर इरफान खान भी ये दुनिया छोड़कर चले गए.
लगातार दो दिन में दो बड़े अभिनेताओं के जाने से पूरा देश सदमे में है. बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत की तमाम हस्तियां हैरान और दुखी हैं. ऋषि कपूर के निधन पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर बहुत आहत हैं.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम वर्षों में मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’
Very very sad to hear about the passing away of Rishi ji. I grew up watching his movies and he was always very gracious when we met over the years. May his soul Rest in Peace.
My heartfelt condolences to Neetu ji, Ranbir and the whole Kapoor family.
विराट कोहली ने लिखा, ‘यह असत्य और अविश्वसनीय है. कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी. यह स्वीकार करना कठिन है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
This is unreal and unbelievable. Yesterday Irrfan Khan and today Rishi Kapoor ji. It’s hard to accept this as a legend passes away today. My condolences to the family and may his soul rest in peace
Extremely disheartened to learn about the passing away of #RishiKapoor ji. Heartfelt condolences to his family. Om Shanti !
It’s shocking to hear about the sudden demise of #RishiKapoor ji. My heartfelt condolences to his family and friends. May his soul rest in peace
Oh my god, waking up to read Mr. Rishi Kapoor passing away. Such a tragedy. Condolences to his family #RIPRishiKapoor
It’s unbelievable to lose two legendary actors in two days, deeply saddened to hear about the news of #RishiKapoor ji. May his soul rest in peace
Forever in our hearts….
Rest in peace, Irrfan. You were an artist who touched all our hearts.
What an absolutely heartbreaking news to wake up to. I’m at a loss of words, rest in peace #RishiKapoor ji
बेहद दुःखद दौर
कल खान सहाब आज ऋषि कपूर जी भगवान इन महान शख्सियत की आत्मा को शांति प्रदान करें
ॐ शान्ति
#RishiKapoor childhood hero…gone..heartfelt condolences to his family and friends.
Shocking to say the least. Never a dull moment with #RishiKapoor around. A laugh a minute.
My prayers and thoughts are with Neetu ji, Ranbir and Riddhima. God bless his soul #RIPLegend
Shocked to hear about the passing away of Rishi Kapoor ji! Bollywood loses another great actor and a wonderful human. My condolences and support to the family. Om Shanti Rest in Peace #RishiKapoor #RIP
Shocking to hear the news of sudden demise of #Rishi Kapoor ji. One of my all-time favourite while growing up. #riprishikapoor Sir.
सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर जी का जाना बहुत आहत कर रहा हैं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को संभल प्रदान करे।
ॐ शांति #RishiKapoor
सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर जी का जाना बहुत आहत कर रहा हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को संभल प्रदान करे।
ॐ शांति #RishiKapoor
What a year already but what a sad and depressing week this is turning out to be one bad news after the other .. Huge losses .. the country is mourning for these legends .. #ripirrfankhan #riprishikapoor
सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे. उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी. वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे.
कुछ वक्त पहले ऋषि कपूर दिल्ली में ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग के वक्त बीमार पड़ गए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कैंसर रीलैप्स हुआ था. बता दें कि बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए.
कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी. ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. बुधवार रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे.