Hydroxychloroquine की डोज नुकसानदायक हो सकती है? ICMR ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) का कहर देशभर में जारी है. इस बीच केंद्र सरकार के मंत्रालयों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज आईसीएमआर की तरफ से रमन आर गंगाखेड़कर ने कहा कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन यानी एचसीक्यू के प्रयोग का हमने सिर्फ अभी ऑब्जरवेशन ही किया है, कोई ट्रायल करके स्टडी नहीं की है.

गंगाखेड़कर ने कहा कि ऑब्जरवेशन के आधार पर हम कुछ चीजें कह सकते हैं कि हाइड्रोक्लोरिक के कुछ नकारात्मक प्रभाव भी देखे गए हैं. खासतौर से उन कम्युनिटी हेल्थ वर्कर में जो लोग कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज करने में लगे हैं और जिन्होंने ड्यूटी के दौरान इस दवा का प्रयोग किया है.

गंगाखेड़कर ने बताया कि कुछ कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर ने एचसीक्यू टेबलेट का प्रयोग करने के बाद पाया कि कुछ लोगों के पेट में दर्द उल्टी जैसी शिकायतें  सामने आई हैं.

अभी hydroxychloroquine यानी hcq की study एम्स में चल रही है. जिसमें प्रभाव पर गौर किया जा रहा है. गंगाखेड़कर ने बताया कि हम इसके प्रयोग को लेकर बार-बार आगाह कर चुके हैं. इसका प्रयोग सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *