महाराजगंज। कोरोना वायरस की वजह से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके यूपी के कोरोना मुक्त जिले महराजगंज में ट्रक में भरकर पुणे से 49 लोग दाखिल हो गए. उन्होंने ट्रक पर आवश्यक सामग्री ले जाने का लेबल लगा रखा था. चिंता की बात ये है कि इन सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है .
दरअसल कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक ट्रक खड़ा था, जिसे देखकर पुलिस और प्रशासन के होश उड़ गए, पुलिस ने जब डीसीएम ट्रक पर ढका हुआ तिरपाल हटाया तो देखा कि आवश्यक सामग्री लिखे ट्रक में समान नहीं बल्कि 50 से ज्यादा मजदूर हैं.
ये मजदूर महराष्ट्र के पुणे में काम करते थे और वहां से चोरी छिपे महराजगंज आ गए. पुलिस ने इन्हें पकड़कर क्वांरटीन सेंटर भेज दिया है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका परीक्षण किया गया.
मजदूरों को कोल्हुई स्थित भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज मे क्वांरटीन किया गया है. साथ ही सभी मजदूरों के खाने पीने का इंतजाम भी किया गया. पकड़े गए ये सभी लोग जनपद के पांच थाना क्षेत्रों के निवासी हैं, इनमें से एक पड़ोसी मुल्क नेपाल का नागरिक है.