नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर फैली हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सोमवार से शुरू हुआ उपद्रवियों का तांडव बुधवार को भी जारी रहा. जाफराबाद से लेकर मौजपुर और इसके आसपास के अन्य इलाके बेहद कड़ी सुरक्षा में हैं. दिल्ली पुलिस हर गली मोहल्ले में जाकर गश्त कर रही है.
लगातार बढ़ता मरने वालों की आंकड़ा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून की आड़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 27 पहुंच गया है. गुरु तेग बहादुर अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट सुनील कुमार ने बुधवार रात को बताया कि इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई है.
सीएम केजरीवाल पहुंचे दंगाग्रस्त इलाकों में पहुंचे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाके के दौरे के लिए नॉर्थ ईस्ट डीसीपी ऑफिस पहुंचे. इसके बाद सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे और लोगों से बातचीत की.
अब तक 18 FIR दर्ज की जा चुकी है
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, ’18 एफआईआर रजिस्टर हो चुकी है. 106 को अरेस्ट किया है. जितने भी दंगाई हैं हम उनकी पहचान कर रहे हैं. हमने पर्याप्त फाॅर्स लगाई थी. सीनियर अफसर भी मॉनिटर कर रहे थे. आज कोई इंसिडेंट नहीं हुआ है. पीसीआर कॉल्स बहुत कम आई हैं. ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. छतों से पत्थर फेंके गए थे ड्रोन से हमने चेक किया है. जहां से पाए गए हैं उसके खिलाफ लीगल करवाई करेंगे. 22829334 और 22829335 पर कोई भी इनफार्मेशन शेयर करें. लगातार पेट्रोलिंग की गई है.
सीएम केजरीवाल ने शहीद के परिवार के लिए मदद का ऐलान किया
सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, ‘उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में शहीद हुए पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के परिवार को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनकी देकभाल करेंगे.हम उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देंगे और उनके परिवार के सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, ‘दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं, यह सब आम आदमी ने नहीं किया है. यह असामाजिक तत्वों, राजनीतिक और अतिवादी ताकतों ने किया है. दिल्ली में हिंदू और मुसलमान लड़ना नहीं चाहते हैं.’
Delhi CM Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: People of Delhi do not want violence. All this has not been done by the ‘aam aadmi’. This has been done by some anti-social, political and external elements. Hindus & Muslims in Delhi never want to fight. #DelhiViolence pic.twitter.com/gE655ZNgJs
— ANI (@ANI) February 26, 2020
अजीत डोभाल ने कहा, ‘मेरा संदेश है कि जो भी अपने देश से प्यार करता है, जो भी अपने समाज से अपने पड़ोसी से प्यार करता है. हर किसी को दूसरों के साथ प्रेम और सद्भाव के साथ रहना चाहिए. लोगों को एक-दूसरे की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए न कि उन्हें बढ़ाना चाहिए.’
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval interacts with the local residents of #NortheastDelhi. pic.twitter.com/pYtrKAK3R5
— ANI (@ANI) February 26, 2020
मौजपुर-घोंडा पहुंचे एनएसए डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल बुधवार दोपहर बाद दंगाग्रस्त इलाके मौजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गलियों में जाकर लोगों से बात की. इस दौरान उनके साथ दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर एसएन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. अजीत डोभाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस तैनात है. हालात से संतुष्ट हैं.
#WATCH Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval interacts with the local residents of #NortheastDelhi. While speaking to a woman resident he says, “Prem ki bhaavna bana kar rakhiye. Hamara ek desh hai, hum sab ko milkar rehna hai. Desh ko mil kar aage badhana hai.” pic.twitter.com/Y1tyAz2LXQ
— ANI (@ANI) February 26, 2020
अमित शाह ने बुलाई बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव अजय भल्ला आईबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद हैं.
इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी की हत्या
इंटेलिजेंस ब्यूरों में काम करने वाले अंकित शर्मा की लाश नाले में मिली. ऐसा बताया जा रहा है कि अंकित की हत्या करने के बाद तलवार से काट कर फेंक दिया गया था. अंकित डयूटी से आने के बाद अपने बड़े भाई को बुलाने के लिए बाहर निकला था, तभी दंगाईयो ने अंकित को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी.
दोपहर तक का अपडेट
दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा दिल्ली के कई इलाकों की स्थिति की समीक्षा की है. पुलिस और बाकी एजेंसियां शांति बनाए रखने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम कर रही हैं.
Had an extensive review on the situation prevailing in various parts of Delhi. Police and other agencies are working on the ground to ensure peace and normalcy.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2020
– पीएम मोदी ने कहा कि शांति और सद्भाव हमारे लोकाचार का केंद्र है. मैं दिल्ली के अपने बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि शांत और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो.
Peace and harmony are central to our ethos. I appeal to my sisters and brothers of Delhi to maintain peace and brotherhood at all times. It is important that there is calm and normalcy is restored at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2020
– दिल्ली में हिंसा के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार- ओवैसी
– गृह मंत्री हिंसा ग्रस्त इलाकों में क्यों नहीं गए- ओवैसी
– दिल्ली हिंसा में आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या हो गई. वह कल से लापता थे. अंकित शर्मा दिल्ली के खजूरी खास में रहते थे.
– हालात बिगड़ने पर सेना की तैनाती क्यों नहीं हुई- सोनिया
– दिल्ली में सदभाव बनाए रखने में दिल्ली सरकार भी नाकाम- सोनिया
– दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई, ये सरकार बताए- सोनिया
– सोनिया ने कहा- बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए
– सोनिया गांधी ने कहा- दिल्ली में हिंसा सोचा-समझा षड़यंत्र, इस्तीफा दें गृह मंत्री अमित शाह
– बीते दिनों दिल्ली में हुई हिंसा में नॉर्थ ईस्ट जिले में पथराव, आगजनी और गोली चलाने वाले लोगों में से 12 से ज्यादा लोगों की पहचान हुई है.
– दिल्ली हाई कोर्ट में हिंसा पर सुनवाई जारी, कपिल मिश्रा का दिखाया जा रहा है वीडियो
– क्या पुलिस की व्यवस्था की वजह से हालात बिगड़े- गोपाल राय
– पुलिस चाहती तो हालात पर काबू पाया जा सकता था- गोपाल राय
– हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती क्यों नहीं-गोपाल राय
– दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर एरिया में ऐलान किया है कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है, यहां कोई भी व्यक्ति नजर ना आए. अभी तुम्हें प्यार से बताया जा रहा है, फिर सख्ती से बताया जाएगा. दुकानें बंद करो यहां.
#WATCH Delhi Police makes an announcement in Seelampur area, “Ek mahine ke liye Section 144 laga di gai hai, yahan koi bhi vyakti nazar na aaye. Abhi tumhe pyar se bataya jaa raha hai, phir sakhti se bataya jayega. Dukane bandh kardo yahan” #DelhiViolence pic.twitter.com/BwYvFLXzM9
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– गोकुलपुरी में फायर डिपार्टमेंट के सदस्य टायर मार्केट में कूलिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.
Delhi: A team of Fire Department is conducting cooling operation at the tyre market in Gokulpuri area; the market was set ablaze on 24th February. #DelhiViolence pic.twitter.com/2VvzvZPavM
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– दिल्ली में स्पेशल कमिश्नर (लॉ एण्ड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव और स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस(क्राइम), सतीश गोलचा ने जाफराबाद क्षेत्र का निरीक्षण किया.
Delhi: Special Commissioner of Police (Law & Order) SN Shrivastava and Special Commissioner of Police (Crime), Satish Golcha inspecting the Jafrabad area. SN Shrivastava was appointed as Special CP, yesterday. #DelhiViolence pic.twitter.com/xxHmyiKzyq
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– जौहरीपुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने फ्लैगमार्च किया.
Delhi: Security personnel hold flag-march in Johripur area. #DelhiViolence pic.twitter.com/X8Db6Rt1D3
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 23 हुई. 189 लोग घायल हैं.
Sunil Kumar Gautam Medical Superintendent, Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital: Out of all the people that were brought to the hospital 189 are injured and 20 are dead. #DelhiViolence pic.twitter.com/U8dlp4nrZV
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– सुरक्षाबल बाबरपुर क्षेत्र में फ्लैगमार्च कर रहे हैं.
Delhi: Security personnel conducting flag-march in Babarpur area. #DelhiViolence pic.twitter.com/cz66M8pON7
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– सीएम केजरीवाल ने कहा कि हालात से निपटने के लिए सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए. मैं गृह मंत्री को इस बारे में लिख रहा हूं.
Delhi CM: Situation is alarming. Police, despite all its efforts, is unable to control the situation & instill confidence. Army should be called in & curfew should be imposed in rest of affected areas immediately. I am writing to the Home Minister to this effect. (file pic) pic.twitter.com/x9eifxSX3T
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– दिल्ली के मौजपुर में सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
Delhi: Security personnel conducting flag-march in Maujpur area. #DelhiViolence pic.twitter.com/FBPpeVegm0
— ANI (@ANI) February 26, 2020
– उपद्रवियों ने स्क्रैप मार्केट में आग लगाई
– दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में फिर भड़की हिंसा