संयुक्त राष्ट्र में फिलीस्तीनी राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास की मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले लेबनान में सैकड़ो फिलीस्तीनी शरणार्थियों ने ‘ट्रंप के सदी के समझौते’ को खारिज करने की मांग को लेकर अल रशीदिया शिविर में प्रदर्शन किया। स्थानीय समाचार पत्र ने सोमवार को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने फिलीस्तीनी राष्ट्रपति को समर्थन करते हुये अमेरिकी समझौते के विरोध में और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
फतेह आंदोलन के प्रमुख सेरहान यूसुफ ने बताया कि ‘ट्रंप के सदी के समझौते’ को फिलीस्तीनियों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। क्योंकि यह समझौता फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल के बढ़ते हुये उल्लंघन को रोकने की फिलिस्तीनियों की मांगों और आकांक्षाओं को पूरा नहीं करता है।
यूसुफ ने कहा कि दुनिया भर के फिलिस्तीनी इस समझौते के खिलाफ लड़ेंगे और जब तक पूवीर् यरुशलम को फिलीस्तीन की राजधानी बनाने और फिलिस्तीनी शरणार्थियों उनके देश लौटने के अधिकार की गारंटी नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय फिलिस्तीनियों के अधिकारों का समर्थन करेगा।