लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करने जा रहा है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 12 फरवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह जानकारी कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो आलोक कुमार राय ने दी ।
कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि हमें सरकार से पहले ही परीक्षा कराने के संकेत मिल चुके थे। ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी। इसके लिए प्रो अमिता बाजपेई को संयोजक बनाया गया है। प्रो अमिता बाजपेई ने बताया कि हमेें जनवरी में ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। स्थापना के 100वें वर्ष में ये गौरव की बात है। बीएड के इंट्रेंस एग्जाम के उत्तरादायित्व को हम बेहतर तरीके से पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले भी हम ये परीक्षा करवा चुके हैं। हम अपना विज्ञापन और ऑनलाइन एडमिशन फार्म बुधवार को अपलोड कर रहे हैं। सभी कमेटी अपना काम कर रही हैं।
प्रो अमिता ने बताया कि फार्म जमा करने की अंतिम तारीख छह मार्च होगी। पिछले साल के मुकाबले फार्म की फीस नहीं बढाई गई है। लेट फीस के साथ 11 मार्च तक फार्म जमा किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1500 रुपये और एससीएसटी के लिए फीस 750 रुपये है। जबकि लेट फीस के लिए दोनों वर्ग में दो हजार और एक हजार शुल्क होगा। प्रवेश परीक्षा आठ अप्रैल को होगी, जबकि परिणाम 11 मई को आएंगे। एक जून से काउंसलिंग होगी और एक जुलाई से सत्र शुरू कर देंगे।
प्रो अमिता ने बताया कि 15 शहरों में टेस्ट दो शिफ्ट में होंगे। सभी टेस्ट सेंटर सीसीटीवी और वाईफाई से लैस होंगे। ताकि हम अपने मोबाइल पर ही सेंटर देख सकेंगे। 15 शहरों में यूनिवर्सटी में कॉलेज की लिस्ट भेजेंगे। विज्ञापन यूनिवर्सिटी की साइट पर होगा। रेवेन्यू कितना है उसी हिसाब से बजट बनेगा। पिछली बार रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने ये परीक्षा करवाई थी। इस बार दो लाख सीट होने की संभावना है।
पिछली बार 1200 सेंटर बनाए गए थे, जिसमें 6.70 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एनसीटीई अगले साल चार साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम करवा रहा है। ऐसे में शायद ये आखिरी मौका होगा। इसलिए कुछ नया नहीं करवाएंगे। लखनऊ विवि की साइट www.lkouniv.ac.in पर फार्म उपलब्ध होगा। ईडब्ल्यूएस कोटा 10 फीसद होगा। हर स्नातक इस प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकता है।