‘तानाजी’ ने वैश्विक स्तर पर बना डाला ये रिकॉर्ड, अजय देवगन हो रहे होंगे खुश

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ (Taanaji: The unsung warrior) ने रिलीज होने के चौथे हफ्ते ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक- यह फिल्म विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक- तानाजी ने 324 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले ‘वॉर’ ने 442 करोड़ और ‘कबीर सिंह’ ने 372 करोड़ की कमाई की.

10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और पद्मावती राव भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है, यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई करती नजर आ रही है. ओम राउत ने ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं. फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है. यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है.

बता दें कि ‘तानाजी’ के साथ ‘छपाक’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन ‘छपाक’ की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू चली गई थीं और विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया था, जिसके बाद #बायकॉटछपाक ट्रेंड करने लगा. बहुत से लोगों ने ‘छपाक’ की टिकट कैंसिल करा दी और दीपिका के साथ-साथ फिल्म भी विवादों में आ गई. इसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक-

1. War – 4,42,41,00,000
2. Kabir Singh – 3,72,49,00,000
3. Uri – The Surgical Strike – 3,38,39,00,000
4. Tanhaji – The Unsung Warrior – 3,24,00,00,000 apprx (26 days)
5. Bharat – 3,08,70,00,000
6. Good Newwz – 3,04,12,00,000 (35 days)
7. Housefull 4 – 2,95,80,00,000
8. Mission Mangal – 2,79,68,00,000
9. Gully Boy – 2,30,53,00,000
10. Dabangg 3 – 2,17,84,00,000
11. Super 30 – 2.05.34.00,000
12. Chhichhore – 2,03,63,00,000
13. Kesari – 2,01,30,00,000
14. Dream Girl – 1,95,43,00,000
15. Saaho (Hindi) – 1,92,62,00,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *