प्रयागराज। रंगदारी वसूलने और हत्या की धमकी देने के आरोप में जिला न्यायालय ने एक लाख के इनामी फरार पूर्व विधायक अशरफ उर्फ खालिद अजीम की संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है. आपको बता दें कि अशरफ बाहुबली नेता अतीक अहमद का छोटा भाई है.
वह तीन साल से फरार चल रहा है. इससे पहले भी कई बार अशरफ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश हो चुका है. रंगदारी और जान से मारने की धमकी के मामलें में अशरफ उर्फ खालिद अजीम पर एफआईआर दर्ज हुई थी.
पुलिस ने अशरफ के विरुद्ध फरारी वारंट तमीला कर दिया था. अशरफ पर धूमनगंज थाने में कोर्ट की अवहेलना करने के मामले में 174ए के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया था.
अशरफ इसके बावजूद न ही कोर्ट में हाजिर हुआ और न ही दबिश के दौरान पकड़ में आया. जिसके बाद कोर्ट ने विवेचक की अर्जी पर सुनवाई करते हुए अशरफ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया.
पूर्व विधायक अशरफ पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या करने के अलावा प्रयागराज के विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक मामलें दर्ज हैं.