सुपरओवर में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फिर धोया, राहुल ने दिखाया दम

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मैच फिर से सुपरओवर में पहुंच गया, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाये, जवाब में किवी टीम भी 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी, न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिये सात रनों की जरुरत थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 6 रन देकर 2 विकेट लिये और मैच टाई हो गया।

बुमराह का सुपरओवर

टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह सुपरओवर के लिये आये, पहली गेंद पर सिफर्ट ने हवा में खेला, श्रेयस अय्यर से कैच छूटा, दो रन मिले,
दूसरी गेंद पर कवर्स पर चौका
तीसरी गेंद पर कैच छूटा, केएल राहुल कैच से दूर गये, दो रन मिला
चौथी गेंद पर विकेट मिला, वॉशिंगटन सुंदर ने बाउंड्री के पास कैच लपका
पांचवीं गेंद पर चौका लगा, मुनरो ने छोटी गेंद को कट मारा
आखिरी गेंद पर एक रन, न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाये, टीम इंडिया को जीत के लिये 14 रन चाहिये।

भारत की पारी

टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी के लिये इनफॉर्म केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली आये
पहली ही गेंद पर केएल राहुल का करारा वार, गेंद हवा में होती हुई बाउंड्री लाइन के बाहर
दूसरी गेंद पर फिर राहुल ने करारा हमला किया, गेंद चार रन के लिये गई।
तीसरी गेंद को राहुल ने फिर हवा में खेल दिया, लेकिन इस बार आउट
संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिये आये, लेकिन स्ट्राइक पर कप्तान विराट कोहली, उन्होने धीमे हाथ से खेलकर दो रन तेजी से दौड़ लिये
पांचवीं गेंद पर विराट ने चौका लगाया और टीम इंडिया की जीत, इसके साथ ही सीरीज में 0-4 से बढत।

मनीष पांडे का अर्धशतक

उससे पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी आज कुछ खास नहीं रही, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत तमाम बल्लेबाज फेल रहे, मनीष पांडे ने नाबाद अर्धशतक लगाया, उन्होने 36 गेंदों में 50 रन बनाये, जिसकी वजह से टीम इंडिया लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *