नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ नारा लगाकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. सोमवार को दिल्ली के रिठाला में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में प्रचार के दौरान अनुराग ने विवादित नारे लगवाए.
बीजेपी नेता अनुराग मंच से जनता को कहते नजर आ रहे हैं, ‘देश के गद्दारों को…’ और जनसभा में मौजूद लोग नारे को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, ”गोली मारो…” इस दौरान चुनाव प्रचार के मंच पर बीजेपी सांसद हंसराज हंस सहित तमाम नेता बैठे दिख रहे हैं.
वीडियो में अनुराग ठाकुर यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं, ”पीछे तक आवाज आनी चाहिए… गिरिराज जी को भी सुनाई देनी चाहिए. ” बता दें कि गिरिराज सिंह देश की मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हैं.
MoS Finance, Anurag Thakur is leading crowd to chant “Desh ke gaddaron ko, Goli maro salon ko”
Gaddars of 1947 telling those who fought for India, that they are gaddars!! pic.twitter.com/h8Rr8PQ3qg
— Ajay (@MeriChotiDuniya) January 27, 2020
प्रशांत भूषण ने ट्वीटर पर लिखा, ”लोगों को उकसाने के आरोप में इन्हें जेल में होना चाहिए जबकि इसके बजाय वह मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. बीजेपी को कैंडिडेट और मंत्रिमंडल के लिए सिर्फ ऐसे ही लोग मिलते हैं.”
कपिल मिश्रा कर चुके विवादित ट्वीट
इससे पहले बीजेपी के मॉडल टाउन विधानसभा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग के सीएए विरोध स्थल को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा था. इसके अलावा मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर ‘हिंदुस्तान और पाकिस्तान’ का मुकाबला होगा.
पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं
दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं
शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा
पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा हैं https://t.co/jcq1PgzXb7
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
चुनाव आयोग ने मिश्रा की इन गतिविधियों को आदर्श आचार संहिता व कानून के प्रावधानों का उल्लंघन माना और उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने को कहा था.
बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव आठ फरवरी को है और मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी.