नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत के बाद करीम लाला के पोते ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि करीम लाला के दफ्तर में इंदिरा गांधी की उनके साथ मुलाकात की तस्वीरें हैं. यही नहीं, करीम लाला के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व शिवसेना चीफ बाल ठाकरे की तस्वीरें भी मौजूद हैं.
करीम लाला के पोते का यह खुलासा शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी करीम लाला से मुंबई में मुलाकात करती थीं. राउत के इस बयान को कांग्रेस ने खारिज करते हुए उन्हें बयान वापस लेने को कहा था. इसके बाद संजय राउत ने अपना बयान वापस लेने की बात कही.
संजय राउत ने कहा कि अगर उनके बयान से कांग्रेस के किसी भी नेता को या फिर गांधी परिवार को दुख पहुंचा है तो वे अपना बयान वापस लेते हैं. उन्होंन कहा, ‘हमारे कांग्रेस के मित्रों को आहत होने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं.’
बीजेपी का निशाना
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कई सवाल भी दागे. उन्होंने पूछा, ‘क्यों आती थीं इंदिरा गांधीजी मुंबई? क्या अंडरवर्ल्ड के सहारे कांग्रेस चुनाव जीतती थी? क्या कांग्रेस को अंडरवर्ल्ड की फंडिंग थी? क्या कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतने के लिए मसल पावर की जरूरत पड़ती थी?’
क्या कहा संजय राउत ने
शिवसेना सांसद राउत ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं. एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी मुंबई के पुलिस कमिश्नर तय किया करते थे. इतना ही नहीं, वो यह भी तय करते थे कि सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा.