BJP Candidate List 2020: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 57 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी. पार्टी ने तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू को टिकट दिया है. वहीं रिठाला से विजय चौधरी, बवाना से रविंद्र कुमार, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट मिला है.

बीजेपी की जारी सूची में अनुसूचित जाति (SC) के 11 उम्मीदवार जबकि 4 महिलाएं शामिल हैं. पार्टी ने आदर्श नगर से राजकुमार भाटी, बादली से विजय भगत, रिठाला से मनीष चौधरी. बवाना से रविंद्र कुमार इंद्रराज, मुंडका से मास्टर आजाद सिंह चुनाव मैदान में होंगे.

ANI

@ANI

Kapil Mishra to contest from Model Town, Vijender Gupta to contest from Rohini, Rekha Gupta to contest from Shalimar Bagh, Suman Kumar Gupta to contest from Chandni Chowk https://twitter.com/ANI/status/1218127784960090113 

ANI

@ANI

Bharatiya Janata Party announces names of 57 candidates out of 70 for upcoming Delhi assembly elections.

View image on Twitter

ANI

@ANI

Bharatiya Janata Party announces names of 57 candidates out of 70 for upcoming Delhi assembly elections.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
72 people are talking about this

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा के लिए आज 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली मनोज तिवारी ने बीजेपी मुख्यालय में लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बचे हुए 13 सीटों पर जल्दी ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. बीजेपी ने विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी जबकि आम आदमी पार्टी से आए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को दिल्ली के घर घर तक पहुंचाएंगे. पॉजिटिव एजेंडा के तहत हम चुनाव लड़ेंगे और जो हमारी यह लिस्ट है 57 लोगों की वह विजेताओं की लिस्ट है. हम लोग जीत की तरफ अग्रसर हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर श्याम जाजू भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *