लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को 14 आईपीएस अफसरों (IPS Transfer) के तबादले कर दिए. इसमें सबसे अहम तबादला लखनऊ के एसएसपी (Lucknow SSP) कलानिधि नैथानी (Kalanidhi Naithani) का है. उन्हें गाजियाबाद का एसएसपी (SSP Ghaziabad) बनाया गया है. इसके अलावा नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण (SSP Noida Vaibhav Krishna) को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई उनके द्वारा एक महिला से चैट का वीडियो वायरल होने के बाद आई वीडियो की फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद की गई है. हालांकि अभी लखनऊ और नोएडा में नए एसएसपी की तैनाती नहीं की गई है.
इनका हुआ ट्रांसफर
लखनऊ एसएसपी के अलावा आईपीएस शिवहरि मीणा को सुल्तानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वे पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव में तैनात थे. सुल्तानपुर से एसपी हिमांशु कुमार को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा नियुक्त किया गया है. एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा को एसपी उन्नाव बनाया गया है. वाराणसी एसपी आकाश तोमर को एसएसपी इटावा बनाया गया है. आकाश तोमर की जगह गाजीपुर के एसपी अरविंद चतुर्वेदी को बाराबंकी जिले की कमान सौंपी गई है.
इन जिलों के भी बदले कप्तान
नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
- शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
- हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा
- संतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, पुलिस अधीक्षक रामपुर
- डॉ अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामपुर, पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव
- आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा
- अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी
- ओम प्रकाश सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर
- मुनिराज, सेनानायक, 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी
- गौरव भंसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक हाथरस
- सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस अधीक्षक हाथरस, पुलिस अधीक्षक बांदा
- गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक बांदा, पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ
- कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
- सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा
- राजीव नारायण मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादबाद