महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, जानिए सीएम उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य को दी कौन सी जिम्मेदारी

मुंबई। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आखिरकार विभागों बंटवारा हो ही गया. शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया और रविवार को गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री की सिफारिश को इसे अप्रूव कर दिया.

CMO Maharashtra

@CMOMaharashtra

: Governor @BSKoshyari has approved the allocation of portfolios as proposed by Chief Minister Uddhav Thackeray.
The portfolios of Cabinet Ministers and Minister of States is as follows:

View image on TwitterView image on Twitter
62 people are talking about this
इसके साथ ZEE न्यूज की उस लिस्ट पर भी मुहर लग गई जिसका जिक्र हमने पहले ही कर दिया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पास अहम मंत्रालय नहीं रखे हैं. महज सामान्य प्रशासन मंत्रालय ही सीएम के पास रहेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को राज्य का पर्यावरण मंत्री बनाया. आदित्य ठाकरे ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे पर्यटन और पर्यावरण मिला है. मैं राज्य के लिए अच्छा काम कर सकता हूं और सबके साथ मिलकर काम करूंगा.पर्यटन के ज़रिए महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकता हूं…हमारे यहां ईको,मेडिकल-टूरिज़म और बीच है इससे में महाराष्ट्र कस विकास कर सकूंगा मुझे विश्वास है.मैं कल की मीटिंग के बाद पद संभालूंगा’ उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उमर खालिद के आज के कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं जिसमे मेरा नाम दिया गया.

बता दें कि महाराष्ट्र का गृह मंत्रालय एनसीपी की झोली में गया है. अनिल देशमुख को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गृह राज्यमंत्री की कुर्सी कांग्रेस और शिवसेना दोनों को मिली है. अजित पवार राज्य के नए वित्त मंत्री होंगे. इसके अलावा, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट के जिम्मे में राजस्व विभाग आया है.

एक नजर में देखें किसको मिला कौनसा मंत्रालय:  
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे: सामान्य प्रशासन मंत्रालय
शंकरराव गडाख – जल संसाधन
गुलाबराव पाटिल – पानी आपूर्ति
अनिल देशमुख: गृह

बाला साहेब थोराट : राजस्व
अशोक चव्हाण – पीडब्ल्यूडी
नितिन राउत – ऊर्जा
विजय वड्डेटीवार – ओबीसी ,खार जमिनी, मदत आणि पुनर्वसन
केसी पाडवी – आदिवासी विकास
यशोमति ठाकूर – महिला एवं बालकल्याण
अमित देशमुख – मेडिकल शिक्षण आणि सांस्कृतिक
सुनील केदार – दुग्ध विकास व पशुसंवर्धन
वर्षा गायकवाड़ – स्कूल शिक्षण
अस्लम शेख – वस्त्रोद्योग, मत्स्य व्यवसाय, पोर्ट

शिवसेना के हाथ लगे ये पोर्टफोलियो:
एकनाथ शिंदे – नगरविकास
सुभाष देसाई – उद्योग
उदय सामंत – उच्च तंत्र शिक्षण
आदित्य ठाकरे – पर्यटन, पर्यावरण
अनिल परब- परिवहन, संसदीय कामकाज
शंकरराव गडाख – जल संपदा
संदिपान भुमरे – रोजगार गारँटी
गुलाबराव पाटील – जलसँपदा
दादा भुसे – कृषि
संजय राठोड – वन

एनसीपी का इन मंत्रालयों पर कब्जा:  
अजित पवार – वित्त
अनिल देशमुख – गृहमंत्री
जयंत पाटील – जलसंपदा
छगन भुजबळ – खाद्य एवं नागरी पुरवठा
नवाब मलिक – अल्पसंख्यक
दिलीप वळसे पाटिल-  राज्य उत्पादन शुल्क, कामगार
बाळासाहेब पाटिल – सहकारिता
राजेश टोपे- स्वास्थ्य
जितेंद्र आव्हाड – गृहनिर्माण
धनंजय मुंडे – सामाजिक न्याय
राजेंद्र शिंगणे – अन्न व औषध प्रशासन
हसन मुश्रीफ – ग्रामविकास

राज्य मंत्री:-
शंभूराज देसाई – गृहराज्यमंत्री (ग्रामीण)
अब्दुल सत्तार – राजस्व, ग्रामविकास
बच्चू कडू – जलसंपदा,
सतेज पाटील – गृह राज्यमंत्री (शहर)
विश्वजित कदम – कृषि, सहकारिता राज्यमंत्री
राजेंद्र यड्रावकर- स्वास्थ्य सांस्कृतिक, अन्न औषध प्रशासन राज्यमंत्री
अदिती तटकरे – उद्योग, पर्यटन, क्रीडा राज्यमंत्री
दत्ता भरणे – जलसंपदा, सामान्य प्रशासन
संजय बनसोडे – पर्यावरण, पाणीपुरवठा, सार्वजनिक बांधकाम राज्यमंत्री
प्राजक्त तनपुरे – राज्यमंत्री नगरविकास, उर्जा, उच्च तंत्र शिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *