अमित शाह बोले- पाकिस्तान ने किया मोदी पर राहुल के आरोपों का समर्थन, क्या अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बना रही है कांग्रेस?

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए फिज़ूल के आरोपों का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. क्या कांग्रेस कोई अंतरराष्ट्रीय गठबंधन करने की तैयारी कर रही है? अमित शाह ने ये बातें पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कही है. इस ट्वीट में फवाद ने राहुल गांधी के राफेल डील पर ट्वीट को रिट्वीट किया था.

अमित शाह ने क्या कहा है?

अमित शाह ने ट्वीट किया है, ‘’राहुल गांधे कहते हैं ‘मोदी हटाओ’. पाकिस्तान कहता है ‘मोदी हटाओ’. अब पाकिस्तान राहुल राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए फिज़ूल के आरोपों का पाकिस्तान समर्थन कर रहा है. क्या कांग्रेस कोई अंतरराष्ट्रीय गठबंधन करने की तैयारी कर रही है?

Amit Shah

@AmitShah

Rahul Gandhi says ‘Modi Hatao’
Pakistan says ‘Modi Hatao’

Now Pakistan also supports Rahul Gandhi’s baseless allegations against PM Modi.

Is Congress forming an International Mahagathbandhan against PM Modi?https://twitter.com/fawadchaudhry/status/1043504750350745605?s=12 

Ch Fawad Hussain@fawadchaudhry

These tweets explain BJP led Tirade against Pakistan, Apni Jang Khud Lado #RafaelDeal

View image on Twitter
फवाद चौधरी ने क्या ट्वीट किया है?

दरअसल पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. इस ट्वीट में राहुल ने कहा था, ‘’ ”पीएम मोदी ने खुद डील में हिस्सा लिया और वह बंद दरवाजों के जरिए राफेल डील में शामिल थे. मैं फ्रांस्वा ओलांद का शुक्रिया करते हूं कि उन्होंने सच बताया कि कैसे करोड़ों डॉलर के सौदे को अनिल अंबानी को दिया गया. पीएम मोदी मे देश के साथ धोखा किया है, यही नहीं उन्होंने सैनिकों के खून का भी अपमान किया है.”

फवाद ने ट्वीट करके कहा है, ‘’इस तरह के ट्वीट बताते हैं बीजेपी नेतृत्व की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ तीखी मुहिम चला रही है. अपनी जंग खुद लड़ो.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *