संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लामोफोबिया ने हिजाब को हथियार बना दिया है.इमरान खान ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं अगर हिजाब पहनती हैं तो उनके लिए हिजाब समस्या बन गया है.
इमरान खान ने कहा कि हिजाब को हथियार की तरह से देखा जा रहा है. महिला कुछ देशों में कपड़े उतार सकती है लेकिन अपने अपने चेहरे को ढक नहीं सकती है. ऐसा क्यों हुआ है? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पश्चिमी दुनिया के नेताओं ने इस्लाम का नाम आतंकवाद से जोड़ दिया है.
इसके साथ इमरान खान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के 10 देशों में पाकिस्तान भी शामिल हैं. दुनिया के नेताओं ने भी गंभीरता नहीं दिखाई.