इंडिया वापस आईं तनुश्री दत्ता, बोलीं- ‘न्याय मिलने तक लड़ती रहूंगी’

एक्ट्रेस और देश में #MeToo आंदोलन शुरू करने वालीं तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) बीते साल काफी चर्चा में रही. इन दिनों तनुश्री (Tanushree Dutta) यूएस से भारत आई हुईं हैं. तनुश्री (Tanushree Dutta) दुर्गा पूजा और हाल ही में हुए उनकी मां के ऑपरेशन के चलते इंडिया आई हैं. इस दौरान तनुश्री ने अपने #MeToo केस के बारे में जी न्यूज से खास बात की.

दुर्गा पूजा के अलावा उन्होंने अपने #metoo केस के बारे में भी कुछ बातें बताईं, तनुश्री (Tanushree Dutta) ने कहा, ‘ऐसी कोई भी लड़की नहीं होगी जो इस तरह के गलत आरोप बेवजह किसी पर लगाएगी. कुछ लड़कियों के पास हर तरह के सबूत होते हैं, तो वह दिखा देती है, मगर कोई लड़की सबूत नहीं दे पाई तो इसका मतलब यह नहीं की वह झूठ बोल रही है.’

महाराष्ट्र महिला आयोग ने ठुकराए तनुश्री दत्ता के आरोप, कहा- 'कभी सामने नहीं आईं'

इस बातचीत में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने बताया कि वह #metoo केस को वह जारी रखेंगी और न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेंगी. इस मुद्दे पर बात करते हुए हंसते हुए तनुश्री कहती हैं कि उन्हें पता है कि कुछ लोग उनसे बेहद डरते हैं. लेकिन फिर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, ‘अपने पावर और पैसों का इस्तमाल कर भले ही लोग बचने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन वह न्याय पाकर ही रहेंगी.’

पुलिस ने दी नाना पाटेकर को क्लीन चिट, तनुश्री बोलीं- 'सारा सिस्टम करप्ट है...'

तनुश्री (Tanushree Dutta) ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा, ‘बहुत ज्यादा दुःख झेल लिया. मगर अब भगवान खुद उन्हें इन सब चीजों से लड़ने की शक्ति दे रहा है और जब तक वह ये लड़ाई लड़ सकेंगी वह लड़ेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *