विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ (Virat Kohli vs Steven Smith) में बेहतर कौन? क्रिकेटप्रेमियों के बीच यह सवाल बार-बार आता है. इसकी वजह भी है. ये दोनों क्रिकेटर हमउम्र हैं. दोनों एक साल के भीतर टेस्ट क्रिकेट में एंट्री करते हैं. दोनों टेस्ट क्रिकेट में 25 या इससे अधिक शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के कप्तान हैं. स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) बॉल टैम्परिंग में पकड़े जाने से पहले तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. अब वे कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं.
30 साल के विराट कोहली ने 2008 में पहला वनडे खेला. लेकिन उन्हें पहला टी20 मैच खेलने के लिए 2010 तक इंतजार करना पड़ा. टेस्ट टीम में उन्हें 2011 में एंट्री मिली. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी कोहली की तरह 30 साल के हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 2010 में डेब्यू किया. हालांकि, टेस्ट टीम में वे 2013 में ही जगह पक्की कर पाए.
वनडे और टी20 में विराट अव्वल
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट को लेकर ही तुलना होती है. वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से काफी आगे हैं. कोहली ने वनडे में 11,520 रन और 43 शतक बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 2369 रन और 21 अर्धशतक हैं. स्टीव स्मिथ ने वनडे में आठ शतक की मदद से 3810 रन बनाए हैं. टी20 में उनके नाम 431 रन और दो अर्धशतक हैं.
टेस्ट मैचों में स्मिथ को ‘एडवांटेज’
अब बात टेस्ट क्रिकेट की. यहां पर दोनों खिलाड़ी एकदूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं. उनके बीच के इस मुकाबले को देखकर टेनिस मैच की याद आ जाती है. अगर आप इन दोनों का साल-दर-साल प्रदर्शन देखेंगे तो स्मिथ को 5-4 से एडवांटेज दे सकते हैं. टेनिस की तर्ज पर कहें तो 2019 को शुरुआती सेट का निर्णायक गेम माना जा सकता है. अगर विराट यह गेम जीतते हैं तो सेट आगे खिंच जाएगा. यदि स्मिथ 2019 का गेम जीतते हैं तो पहला सेट उनके नाम हो जाएगा.
यदि हम विराट और स्मिथ के बीच रनों की रेस देखें तो 2010 में स्मिथ आगे रहे. इस साल कोहली टेस्ट टीम में जगह ही नहीं बना पाए थे. 2011 और 2012 में विराट ने स्मिथ से ज्यादा रन बनाए. इसके बाद स्मिथ लगातार तीन साल कोहली से आगे रहे. साल 2016 में कोहली ने वापसी की और स्मिथ से आगे निकल गए. साल 2017 स्मिथ के नाम रहा. 2018 में स्मिथ बैन के कारण पिछड़ गए.
2019 में और खतरनाक हो गए हैं स्मिथ
2019 में स्मिथ ने बैन के बाद वापसी की और तीन शतक जमाकर नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ और विराट दोनों ने इस साल तीन-तीन टेस्ट मैच खेले हैं. स्मिथ ने इन मैचों में 134.20 की औसत से 671 रन बना दिए हैं. जबकि विराट तीन मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन ही बना पाए हैं. विराट और स्मिथ को इस साल 5-5 टेस्ट मैच और खेलने का मौका मिलेगा. अब देखना यह है कि विराट इसका फायदा उठाकर स्मिथ को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं.