सातारा। शहर के मुख्य मार्केट में एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर अपना शरीर जला लिया. गुरुवार (5 सिंतबर) दोपहर 12 बजे भरे बाजार में यह घटना घटी है. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. सातारा के मोती चौक इलाके में यह घटना घटी है.
सातारा की मोती चौक बाजार में भीड के अंदर खड़े एक शख्स ने पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया. उसे बचाने दो युवक आगे आए. बाल्टी में भरा पानी उठाकर उसके शरीर पर डाला गया और आग बुझ गई. लेकिन यह व्यक्ति 60 फीसदी जल गया है. सातारा के सिविल अस्पताल में उस पर इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज से यह रोंगटे खड़े करने वाली वीडियो सामने आई है.
सातारा में भरे बाजार में शख्स ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाई#Satara #BurningMan #BurningMan2019 #maharashtratoday @Dev_Fadnavis .@CMOMaharashtra pic.twitter.com/B4hNdgObTq
— Neeraj (@neerajournalist) September 5, 2019
सातारा पुलिस थाने के अधिकारी मुगुतराव पाटिल का कहना है कि खुदकुशी करने की कोशिश करने वाले शख्स का बयान दर्ज किया है. पत्नी की मौत के कारण वह डिप्रेशन में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. इसके लिए उसने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.