वैशाली गाज़ियाबाद। विगत 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से खेलो में बढावा व नागरिको के स्वास्थ को देखते हुये फिट इंडिया मूवमेंटकी शुरुवात की गई. प्रधानमंत्री की इस सकारात्मक सोच में अपनी भागीदारी निभाने के लिए चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी से मान्यताप्राप्त निस्कॉर्ट मीडिया कॉलेज वैशाली गाज़ियाबाद ने 5दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. निस्कॉर्ट मीडिया कॉलेज के सुविधायुक्त प्रांगण में 26 अगस्त से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया . जिसमें फुटबॉल,बास्केटबॉल, टेबिल टेनिस बैडमिंटन,खो खो के अतिरिक्त कई अन्य खेल भी शामिल रहे.कार्यक्रम का उद्घाटन डायरेक्टर डॉ जोस मुरिकन ने किया.
निस्कोर्ट मिडिया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ ऋतु दुबे तिवारी ने इस आयोजन को छात्र–छात्राओं के सर्वांगीण विकास से जोडते हुये उन्हे शिक्षा के साथ खेल के मैदान से जोडने का एक सफल प्रयास बताया . डॉ. तिवारी ने बताया कि युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना वर्तमान समय की जरूरत है क्यूंकि लगातार मोबाइल टेलीविजन और इंटरनेट के इस्तेमाल की वजह से वे शारीरिक एक्टिविटीज को अवॉइड कर रहे हैं. खेलों के माध्यम से छात्र–छात्राओं में आपसी समन्वय औरतालमेल बढ़ता है और टीम वर्क से काम करने की क्षमता भी बढ़ती है .
शुक्रवार 30 अगस्त को इस 5 दि