नई दिल्ली। अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में विपक्ष के कई नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान रामगोपाल यादव से शेहला रशीद से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि मैं उन्हें नहीं जानता, वो कौन हैं? दिलचस्प बात ये थी कि जिस मंच पर रामगोपाल बैठे थे, शेहला ठीक उनके पीछे ही बैठी थीं.
रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि वो जवाहर लाल नेहरू नहीं हैं, इसलिए मैं उनके बयान पर कोई भी जवाब नहीं दूंगा. आपको बता दें कि गुरुवार को जंतर मंतर पर जम्मू-कश्मीर के मसले पर विपक्ष के कई नेता प्रदर्शन कर रहे थे. ये प्रदर्शन कश्मीर में नेताओं को नजरबंद किए जाने के खिलाफ हो रहा था. जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके समेत अन्य कई विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होने पहुंचे थे.
Delhi: CPI(M) leaders Sitaram Yechury & Brinda Karat, and Samajwadi Party (SP) leader Ram Gopal Yadav also present at the Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) led All-Party Demonstration, demanding the “release of leaders detained in Jammu & Kashmir”, at Jantar Mantar.
गौरतलब है कि शेहला रशीद, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता हैं. वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहती हैं, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के मसले पर वह केंद्र पर निशाना साध रही हैं.