नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को आर्टिकल 35A हटाने के बाद सरकार की ओर से सुरक्षा के लिहाज से एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश, ओडिशा, असम और देश के अन्य हिस्सों से 8000 अर्धसैनिक बलों के जवानों को विमानों के जरिये जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है. राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती लगातार जारी है. साथ ही भारतीय सेना और वायुसेना को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है.
बता दें कि गृह मंत्रालय पहले ही जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार को जम्मू के 8 जिलों में 40 हजार सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है.